नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल शहर के रहवासी क्षेत्रों में लोग अगर अपने घरों से भी व्यावसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने यहां बिजली कनेक्शन घरेलू ही ले रखा है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जल्द ही अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत टीमें घरों का निरीक्षण करेगी और यदि व्यावसायिक गतिविधियां मिलती है और कनेक्शन घरेलू पाया गया तो मालिक को जुर्माना देना पड़ेगा साथ ही दंडात्मक कार्रवाई से भी गुजरना होगा।
हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि जो मकान मालिक व्यावसायिक कनेक्शन लेगा वह कार्रवाई से बच सकेगा। बिजली कंपनी ने बताया कि शहर में घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा आवासीय परिसर में रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट, प्रायवेट होस्टल या अन्य व्यवसायिक गतिविधियों जैसे कोचिंग क्लासेस, ब्यूटी पार्लर आदि चलाते हैं।
इन उपभोक्ताओं को पूर्व में कई बार सलाह दी जा चुकी है कि वह व्यावसायिक बिजली कनेक्शन लेकर ही उपयोग करें। इसके बाद भी अधिकांश उपभोक्ता बड़े-बड़े कारोबार कर रहे हैं और बिजली उपयोग घरेलू कनेक्शन के द्वारा कर रहे हैं।
इससे कंपनी को राजस्व का घाटा हो रहा है और बिजली की खपत भी बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से अपील करने के साथ अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे वह व्यवसाय के लिए गैर घरेलू कनेक्शन समय पर ले लें।
बिजली उपभोक्ता ने जिस प्रयोजन के लिए कनेक्शन लिया है, उसी के अनुसार विद्युत का उपभोग करें। उदाहरण के लिए यदि किसी उपभोक्ता ने घरेलू (लाइट और फैन) का कनेक्शन लिया है तो वे केवल उस परिसर को निवास के रूप में उपयोग करें। यदि ऐसे कनेक्शनधारी व्यवसाय में बिजली का उपयोग करते हैं तो उन पर कंपनी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। - क्षितिज सिंघल, प्रबंध संचालक, मक्षेविविकं