MP Jila Panchayat: मध्य प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य के 874 पदों के लिए होगा मतदान
MP Jila Panchayat: मध्य प्रदेश के 47 जिलों में 494 समरस ग्राम पंचायत, 6002 प्रत्याशी जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेंगे। ...और पढ़ें
By Prashant PandeyEdited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 12 Jun 2022 10:18:05 AM (IST)Updated Date: Sun, 12 Jun 2022 10:32:05 AM (IST)

MP Jila Panchayat: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। नाम वापसी के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की स्थिति साफ हो गई है। जिला पंचायत सदस्य के 874 और जनपद सदस्य के 6002 पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। तीन चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई एवं तीसरे चरण का आठ जुलाई को होगा। मतदाता सुबह सात से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान कर सकेंगे।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 47 जिलों में 494 समरस ग्राम पंचायत (निर्विरोध निर्वाचन) बनी हैं। यह संख्या और बढ़ेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से निर्विरोध निर्वाचन की अपील की थी। कृषि मंत्री कमल पटेल का दावा है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 35 समरस ग्राम पंचायत हरदा जिले में बनी हैं। वहीं सीहोर जिले में 33 ग्राम पंचायतों को समरस का दर्जा मिला है। जनपद के सात वार्डों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इन पंचायतों को राज्य सरकार पांच से 15 लाख रुपये तक प्रोत्साहन राशि देगी।
पहले दिन पार्षद के 114 समेत विभा पटेल ने लिया आवेदन
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और पार्षद पद के उम्मीदवारों द्वारा आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है। शनिवार को शुरू हुए आवेदन लेने का सिलसिला 18 जून को जमा होने तक जारी रहेगा। पहले दिन कांग्रेस की महापौर पद की उम्मीदवार विभा पटेल ने आवेदन लिया है। वहीं पार्षद पद के 114 उम्मीदवारों ने आवेदन लिए हैं। इस तरह पहले दिन लगभग 115 आवेदन उम्मीदवारों ने लिए हैं, लेकिन जमा एक भी नहीं हुआ है। महापौर पद के उम्मीदवार कलेक्ट्रेट में आवेदन जमा कर सकेंगे, जबकि पार्षद पद के उम्मीदवार अपने क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय में आवेदन जमा कर सकेंगे।
सभी 85 वार्डों को एसडीएम के अनुसार बांट दिया गया है। इनमें शनिवार को एसडीएम हुजूर से चार, गोविंदपुरा से 26, कोलार से 10 एमपी नगर से 42, टीटी नगर से 14, शहर से आठ और बैरागढ़ से 20 आवेदन पार्षद पद के उम्मीदवारों ने लिए हैं। इसके साथ ही अब कांग्रेस और भाजपा में पार्षद पद के लिए दावा करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। स्थानीय नेताओं ने टिकट के लिए वरिष्ठ नेताओं के चक्कर लगाना शुरू कर दिया है। बता दें, 20 जून को आवेदनों की जांच होगी और 22 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे।