MP News: डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 17 अगस्त से होंगी शुरू
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए दिशा-निर्देश। इस बार उत्कृष्ट, माडल और सीएम राइज स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। करीब 01 लाख परीक्षार्थ ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 03 Aug 2023 02:46:21 PM (IST)Updated Date: Thu, 03 Aug 2023 02:46:21 PM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा संचालित सत्र 2023 में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) की (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं सुबह आठ से 11 बजे बीच संपन्न होगी। इस संबंध में माशिमं ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा केंद्रों के संबंध में जल्द ही आदेश जारी होंगे। परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सभी डीएलएड संस्थाओं को परीक्षा संबंधी सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों से करीब एक लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। सभी जिलों में केंद्र बनाने के लिए स्कूल के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। इस बार उत्कृष्ट, माडल और सीएम राइज स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। सुबह आठ बजे से परीक्षा शुरू होंगी, ताकि स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित ना हो पाए।
विलंब शुल्क के साथ आवेदन होंगे
इस परीक्षा के परीक्षार्थिंयों को आनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। गुरुवार तक आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षार्थियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा केंद्र तय कर परीक्षा से एक सप्ताह पहले तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।