MP News: नवनिर्वाचित विधायकों के लिए भोपाल के अतिथि गृह होंगे आरक्षित, चुनाव न लड़ने वालों से आवास छोड़ने का अनुरोध
मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने लोक निर्माण, वन, जल संसाधन, स्कूल शिक्षा सहित अन्य विभागों को पत्र लिखकर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए अतिथि गृह आरक्षित ...और पढ़ें
By Neeraj PandeyEdited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 21 Nov 2023 09:42:34 PM (IST)Updated Date: Tue, 21 Nov 2023 09:42:34 PM (IST)
नवनिर्वाचित विधायकों के लिए भोपाल के अतिथि गृह होंगे आरक्षितHighLights
- नवनिर्वाचित विधायकों के लिए भोपाल के अतिथि गृह होंगे आरक्षित
- विधानसभा सचिवालय ने लोक निर्माण, वन, जल संसाधन, स्कूल शिक्षा सहित अन्य विभागों को लिखा पत्र
- चुनाव न लड़ने वाले विधायकों से तीन दिसंबर के बाद आवास रिक्त करने का किया अनुरोध
राज्य ब्यूरो, भोपाल। मतदान होने के बाद विधानसभा सचिवालय ने 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारी प्रारंभ कर दी है। तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे। इसके बाद नवनिर्वाचित विधायक निर्वाचन प्रमाणपत्र जमा कराने के लिए विधानसभा पहुंचेंगे। इसके लिए समिति कक्ष में सहायता केंद्र बनाया जा रहा है। वहीं, विधायकों को ठहराने के लिए भोपाल के अतिथि गृह आरक्षित करने लोक निर्माण, वन, जल संसाधन, स्कूल शिक्षा सहित अन्य विभागों को पत्र लिखा गया है।
विधायक विश्रामगृह में जारी व्यवस्था
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि परिणाम घोषित होने के बाद नव निर्वाचित विधायकों का आना शुरू हो जाएगा। निर्वाचन प्रमाण पत्र जमा करने के साथ खाता खुलवाने, परिचय पत्र के लिए फोटो लेने सहित अन्य प्रक्रिया की जाएगी। विधायकों को ठहराने के लिए विधायक विश्रामगृह में व्यवस्था की जा रही है।
चुनाव न लड़ने वाले विधायकों से आवास खाली करने का अनुरोध
जिन वर्तमान विधायकों ने चुनाव नहीं लड़ा है, उनसे पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि नई विधानसभा के गठन तक आवास रिक्त कर दें तो उन्हें दूसरों को आवंटित किया जा सकेगा। इसमें विधायक विश्राम गृह के अलावा भोपाल में अन्य स्थानों पर आवंटित आवास शामिल हैं। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर भोपाल में लोक निर्माण, वन, जल संसाधन, स्कूल शिक्षा सहित अन्य विभागों के जो अतिथि गृह हैं, उन्हें सचिवालय के लिए आरक्षित करने संबंधी पत्र लिखा गया है।