MP News: हैरिटेज शराब की अलग पहचान रहे इसलिए 500 एमएल की बोतल में होगी उपलब्ध
आबकारी आयुक्त ने हैरिटेज शराब की आपूर्ति के लिए कांच की 500 एमएल वाली बोतल सप्लाई करने वाले ठेकेदारों से दरें आमंत्रित की हैं। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 31 Jul 2023 07:10:21 PM (IST)Updated Date: Mon, 31 Jul 2023 07:21:20 PM (IST)

MP News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में महुआ की हैरिटेज शराब 500 एमएल की कांच की बोतल में उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार ने महुआ फूल से बनी हैरिटेज शराब को बाजार में विक्रय करने के लिए नए प्रविधान किए हैं। इसके लिए आबकारी आयुक्त ने टेंडर जारी किए हैं।
प्रदेश में देशी एवं विदेशी शराब फुल बोतल में 750 एमएल में मिलती है तथा इससे कम हाफ या क्वार्टर में यह आती है। जबकि हैरिटेज शराब के लिए केवल 500 एमएल की बोतल रखी गई है, जिससे इसकी पहचान अलग रहे।
आबकारी आयुक्त ने हैरिटेज शराब की आपूर्ति के लिए कांच की 500 एमएल वाली बोतल सप्लाई करने वाले ठेकेदारों से दरें आमंत्रित की हैं, यह टेंडर नौ अगस्त को खोले जाएंगे। हैरिटेज शराब को कांच की बोतल के साथ गुआला कैप्स में देनी होगी।
गुआला कैप्स दरअसल ऐसा ढक्कन लगाना है, जिसमें टेम्परिंग कर अन्य कोई पदार्थ बोतल में नहीं डाला जा सके। इसमें एक बाहरी कैप कवर होता है जो गैर-रीफिल करने योग्य क्लोजर को पूरी तरह से घेर लेता है। बोतल खोलने के लिए उपभोक्ता को सबसे पहले ढक्कन को परिधि के चारों ओर फाड़कर या ऊपर-नीचे सरकाकर हटाना होता है। विदेशी शराब का ढक्कन गुआला कैप्स वाला ही होता है।