MP News: मप्र में अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना तक बढ़ा, आदेश जारी
MP Guest Teacher Salary Increased. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसी महीने की शुरुआत में भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक महापंचायत में की थी मानदेय बढ़ाने की घोषणा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 29 Sep 2023 02:49:06 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Sep 2023 02:57:07 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। अब अब वर्ग-01 के अतिथि शिक्षक को 9000 रुपये के बजाय 18000 रुपये, वर्ग-02 के अतिथि शिक्षकों को 07 हजार के बजाय 14 हजार और वर्ग-03 को 5000 रुपये से बढ़कर 10000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। शिवराज कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसी महीने की शुरुआत में राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित अतिथि शिक्षक महापंचायत में शिक्षकों का मानदेय दोगुना तक बढ़ाने की घोषणा की थी।
![naidunia_image]()
अतिथि शिक्षकों को यह भी सौगातें
सीएम शिवराज ने 02 सितंबर को आयोजित अतिथि शिक्षक महापंचायत में अतिथि शिक्षकों के हित में कुछ और घोषणाएं भी की थीं। सीएम ने कहा था कि अब अतिथि शिक्षकों के साथ महीनों के लिए नहीं, बल्कि साल भर के लिए अनुबंध होगा। महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी। सीएम ने यह घोषणा भी की थी कि अतिथि शिक्षकों को अब शिक्षकों की भर्ती में 25 के बजाय 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। यह व्यवस्था अगली शिक्षक भर्ती से ही लागू की जाएगी। अतिथि शिक्षकों को उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार प्रतिवर्ष 04 और अधिकतम 20 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे, ताकि उनका अधिकतम चयन हो सके।