भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी से छिंदवाड़ा और बालाघाट जाने के लिए बीसीएलएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) द्वारा अमृत योजना के तहत सूत्रसेवा का शुभारंभ किया गया है। महापौर मालती राय ने आइएसबीटी परिसर से चार नान एसी इंटर सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सुविधा के शुरु होने से छिंदवाड़ा और बालाघाट के मार्ग में पड़ने वाले क्षेत्र के रहवासियों को सहूलियत होगी। साथ ही उन्हें निजी आपरेटरों की मंहगी बसों में सफर नहीं करना पड़ेगा। इधर महापौर ने शहर में टीबी अस्पताल से एम्स तक आठ नई सिटी बसों को भी हरी झंडी दिखाई। अब तक इस मार्ग पर बस सेवा की शुरुआत नहीं की गई थी।
बता दें कि भोपाल से छिन्दवाड़ा और बालाघाट मार्ग पर बस संचालन हेतु नागरिकों, छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर मांग की जा रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए बीसीएलएल द्वारा भोपाल-छिन्दवाडा मार्ग पर दो नान एसी एवं भोपाल-बालाघाट मार्ग पर दो नान एसी बसों का संचालन किया है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा दूसरे शहरों में आवागमन के लिए सूत्रसेवा का शुभारंभ किया गया है। वर्तमान में शासन द्वारा अनुमोदित विभिन्न मार्गों पर 87 इन्टरसिटी बसों का संचालन किया जा रहा है।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अस्पतालों से होगी कनेक्टिविटी
शहर के बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन से प्रमुख अस्पतालों जैसे हमीदिया अस्पताल, टीबी अस्पताल, कैंसर अस्पताल एवं एम्स की ओर आने-जाने वाले मरीजों एवं अन्य यात्रियों को इन अस्पतालों तक सिटी बस की सीधे कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसके कारण उक्त अस्पतालों हेतु निरंतर बस सेवा की मांग की जा रही थी। नवीन मार्ग क्रमांक 113 में प्रथम चरण में आठ नान एसी डीजल बसों का शुभारंभ किया गया है। यह मार्ग टीबी अस्पताल से एम्स तक वाया एसबीआई चौराहा, रायल मार्केट, भोपाल टाकीज, नादरा बस स्टैण्ड, बरखेड़ी फाटक, डीबी माल, चेतक ब्रिज, हबीबगंज नाका, अलकापुरी एवं एम्स तक 14.75 किलोमीटर का होगा।
इंटरसिटी बसों का विवरण
भोपाल से छिंदवाड़ा - दोपहर 12.50 बजे नादरा एवं 1.19 बजे आइएसबीटी
छिंदवाड़ा से भोपाल - सुबह 11.30 बजे
कुल दूरी - 340 किलोमीटर
भोपाल से छिंदवाड़ा का किराया - 430 रुपये व्यक्ति
भोपाल से बालाघाट - प्रात: 7.20 बजे नादरा एवं 7.50 बजे आइएसबीटी
बालाघाट से भोपाल - प्रात: 10.09 बजे
कुल दूरी - 440 किलोमीटर
भोपाल से बालाघाट का किराया - 500 रुपये प्रति व्यक्ति