MP News: भोज विवि में यूजी के 55 हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट अटका, विद्यार्थी परेशान
भोज विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई-अगस्त में ली गई थी परीक्षाएं। परिणाम अटकने से स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अन्य विश्वविद्यालयों में नहीं ले पा ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 03 Jan 2023 08:57:52 AM (IST)Updated Date: Tue, 03 Jan 2023 08:57:52 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोज मुक्त विश्वविद्यालय का सत्र 2021-22 के स्नातक (यूजी) स्तर की परीक्षाओं का परिणाम पांच माह बाद भी जारी नहीं हो सका है। प्रदेश के बीएससी, बीकाम और बीए के करीब 55 हजार विद्यार्थी परिणाम जारी नहीं होने से परेशान हो रहे हैं। ये परीक्षाएं बीते साल जुलाई व अगस्त में आयोजित की गई थीं। उनका परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय जैसे विक्रम विश्वविद्यालय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं में प्रवेश लिया है, उनकी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 जनवरी से शुरू होने जा रही हैं, लेकिन भोज विश्वविद्यालय द्वारा उनका स्नातक परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं होने से पीजी कक्षाओं का परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे हैं। इस संबंध में भोज विवि प्रशासन का कहना है कि स्नातक स्तर की परीक्षाएं सितंबर में समाप्त हुई हैं, जिनका परिणाम जारी किया जा रहा है। अभी बीकाम प्रथम वर्ष का जारी हो चुका है। शेष परीक्षाओं का परिणाम भी शीघ्र जारी होगा।
विद्यार्थियों को सता रहा साल बर्बाद होने का डर
यूजी स्तर की परीक्षा में प्रदेशभर के केंद्रों पर करीब 55 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इधर, परीक्षा के बाद परिणाम नहीं आने से विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश से वंचित रह जाने की आशंका के बीच ऐसे विद्यार्थियों को अपना साल खराब होने की चिंता सताने लगी है। विद्यार्थियों का कहना है कि कई बार परीक्षा परिणामों को लेकर भोज विवि में संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन टालमटोल कर रहा है।
स्नातक स्तर की परीक्षाएं सितंबर तक आयोजित की गई। बीकाम का परिणाम जारी कर दिया गया है। 10 जनवरी तक बीए और बीएससी का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।
- डा. संजय तिवारी, कुलपति, भोज विवि