राज्य ब्यूरो, भोपाल। उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश (सेडमैप) द्वारा आनलाइन लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) पोर्टल सह एंड्रायड एप का निर्माण किया गया है, जो आनलाइन प्रशिक्षण के साथ प्रमाण पत्र देगा। सेडमैप स्किल्स डाट इन (cedmapskills.in) एप को डाउनलोड कर इच्छुक व्यक्ति आनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
यह प्रशिक्षण हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। प्रत्येक विषय पर जानकारी के साथ हर वीडियो के अंत में प्रश्नोत्तरी अंक भी रखे गए हैं। प्रत्येक माड्यूल के बाद एक टेस्ट पेपर देना होता है। एक टेस्ट पेपर पास करने के उपरांत अगले माड्यूल पर जा सकते हैं और अंत में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र (डीआइसी) अंतर्गत संचालित शासकीय स्वरोजगार योजनाओं की सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए ईडीपी सर्टिफिकेट आवश्यक होता है। इसके लिए 24 घंटे के आनलाइन प्रशिक्षण के बाद डाउनलोड किया गया प्रमाण पत्र भी मान्य है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें स्टार्टअप नीति में संशोधन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग ने प्रस्तावित किया है कि राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने के लिए स्टार्टअप को प्रोत्साहन राशि दी जाए। इसके अलावा बैठक में विभागीय जांच संबंधी कुछ प्रस्तावों को निर्णय के लिए रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि स्टार्टअप से जुड़ी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने के लिए पंजीयन कराना होता है। इसका शुल्क अधिक होता है, जिसके कारण स्टार्टअप इनमें सम्मिलित नहीं होते हैं। जबकि, ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से अनुभव मिलता है और संपर्क भी बनते हैं, जो व्यापार को बढ़ाने में सहायक होते हैं।