MP News: लोगों में आत्मीयता का भाव बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश के 52 जिलों में प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा
26 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा में प्रत्येक जिले में एक संत भ्रमण करेंगे। वह बस्तियों में जाकर जनमानस में समरसता के भाव बढ़ाएंगे।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 16 Aug 2023 09:52:18 PM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Aug 2023 09:52:18 PM (IST)
अनूपपुर में स्नेह यात्रा के शुभारंभ के दौरान उपस्थित संत, जनअभियान परिषद के सदस्य व आमजन।HighLights
- स्नेह यात्रा के जरिए बस्तियों में जाकर जनमानस में समरसता के भाव बढ़ाना लक्ष्य।
- संतों की जनसामान्य से भेंट व सत्संग होगा।
- शिवराज ने कहा-स्नेह यात्रा के शुभारंभ के साथ ही सामाजिक समरसता के नए युग का सूत्रपात।
MP News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। समाज के विभिन्न वर्गों में आत्मीयता का भाव बढ़ाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद और योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी स्नेह यात्रा का शुभारंभ बुधवार से किया गया। 26 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा में प्रत्येक जिले में एक संत भ्रमण करेंगे।
जनमानस में समरसता के भाव बढ़ाना लक्ष्य
वह बस्तियों में जाकर जनमानस में समरसता के भाव बढ़ाएंगे। इस आयोजन के मूल में समता, सहयोग, सादगी और समर्पण के भाव को लेकर अपनत्व और नैसर्गिक स्वरूप में वंचित वर्गों और पूज्य साधु-संतों का सद्भाव मिलन है।
संत-महात्माओं का होगा अभिनंदन
संत-महात्माओं के ग्राम में पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद संतों की जनसामान्य से भेंट व सत्संग होगा। फिर संत द्वारा आमजन को रक्षासूत्र बंधन एवं तिलक किया जाएगा। सहभोज के साथ यात्रा का समापन होगा।
सीएम शिवराज ने कही ये बात
यात्रा में महर्षि पतंजलि योग समिति, रामचंद्र मिशन, गायत्री परिवार सहित अन्य आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि
स्नेह यात्रा के शुभारंभ के साथ ही सामाजिक समरसता के नए युग का सूत्रपात हो चुका है।