MP Politics: लक्ष्मण सिंह पर लटकी निष्कासन की तलवार, कहा था- राबर्ट वाड्रा, राहुल गांधी सोच समझकर बोलें, दोनों का बचपना कब तक झेलेंगे
MP Politics: उन्होंने कहा था कि राबर्ट वाड्रा, जीजा जी राहुल गांधी का, कहता है कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया। इन दोनों का बचपना हम कब तक झेलेंगे। राहुल गांधी भी थोड़ा सोच-समझकर बात करें। इनकी नादानियों की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। यह भी कहा था कि उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं।
Publish Date: Sat, 07 Jun 2025 06:57:06 PM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Jun 2025 07:04:56 PM (IST)
लक्ष्मण सिंह। - फाइल फोटो।HighLights
- लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को दी थी अच्छी सलाह, कहा था कि सोच-समझकर बोलें।
- वरिष्ठ नेता होने के नाते लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी को सोच-समझकर बोलने की सलाह दी थी।
- यह सलाह पार्टी को नागवार गुजरी और उनके ऊपर अनुशासन की तलवार लटक गई है।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को अच्छी सलाह देना भारी पड़ सकता है। वरिष्ठ नेता होने के नाते लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी को सोच-समझकर बोलने की सलाह दी थी। यह सलाह पार्टी को नागवार गुजरी और उनके ऊपर अनुशासन की तलवार लटक गई है। पार्टी की अनुशासन समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लक्ष्मण सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की है। उन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है।
![naidunia_image]()
- पांच बार लोकसभा सदस्य और तीन बार विधायक रह चुके लक्ष्मण सिंह ने 24 अप्रैल को गुना जिले के राघौगढ़ में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल होने के बाद राहुल गांधी, राबर्ट वाड्रा और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लेकर टिप्पणियां की थीं।
उन्होंने कहा था कि राबर्ट वाड्रा, जीजा जी राहुल गांधी का, कहता है कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया। इन दोनों का बचपना हम कब तक झेलेंगे।
राहुल गांधी भी थोड़ा सोच-समझकर बात करें। इनकी नादानियों की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। यह भी कहा था कि उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं।
कांग्रेस को उनसे समर्थन वापस ले लेना चाहिए। मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, पार्टी मुझे निकालना चाहे तो आज ही निकाल दे।
हमारी पार्टी के नेता सोच-समझकर बोलें, नहीं तो उन्हें चुनाव में परिणाम भुगतना पड़ेगा। उनके इस बयान को पार्टी ने गंभीरता से लिया और उनसे जवाब-तलब किया था।
बता दें, लक्ष्मण सिंह भाजपा में भी रह चुके हैं। वे भाजपा के टिकट पर एक बार लोकसभा के सदस्य चुने गए थे। वर्ष 2023 में लक्ष्मण सिंह विधानसभा चुनाव हार गए थे।