MP Teacher Bharti 2025: खुशखबरी! अतिथि शिक्षकों के आयु सीमा में बढ़ोतरी, इतने साल तक कर सकेंगे आवेदन
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (इएसबी) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नियमावली जारी कर दी है। नियमावली के साथ-साथ दिशा-निर्देश भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के 10,150 और जन जातीय कार्य विभाग के 2939 पदों पर चयन परीक्षा के लिए होगी।
Publish Date: Sun, 13 Jul 2025 03:27:58 PM (IST)
Updated Date: Sun, 13 Jul 2025 03:27:58 PM (IST)
अतिथि शिक्षकों के आयु सीमा में बढ़ोतरी। नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मप्र शासन इस साल सरकारी स्कूलों में 13,089 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी में है। अतिथि शिक्षकों को बड़ा लाभ देते हुए आयु सीमा में वृद्धि की है। प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नौ साल की आयु सीमा बढ़ाई गई है। यानी सामान्य वर्ग के पुरुष 49 साल तक और महिला 54 साल की उम्र तक आवेदन कर सकेंगी। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी।
शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नियमावली जारी
इस संबंध में मप्र कर्मचारी चयन मंडल (इएसबी) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नियमावली जारी कर दी है। नियमावली के साथ-साथ दिशा-निर्देश भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के 10,150 और जन जातीय कार्य विभाग के 2939 पदों पर चयन परीक्षा के लिए होगी।
- अभ्यर्थी 18 जुलाई से एक अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र में संशोधन 18 जुलाई से छह अगस्त किया जा सकेगा।
- आवेदन पत्र में संशोधन 28 जनवरी से 16 फरवरी तक होंगे।
- परीक्षा शुरू होने की संभावित तारीख 31 अगस्त से है।
- इसमें प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 और 2024 के पात्र अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- दोनों पात्रता परीक्षा के करीब 2.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हैं।
- इसमें से करीब एक लाख बीएडधारी पात्र अभ्यर्थी हैं, जो इस चयन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
- करीब सात हजार बीएड धारी अतिथि शिक्षक भी शामिल हैं।
- इसका कारण यह है कि बीएडधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए पात्र नहीं हैं,सिर्फ डीएलएड और बीएलएड वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
अभ्यर्थी हुए निराश
अतिथि शिक्षक समन्वयक समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार का कहना है कि 2020 की पात्रता परीक्षा में बीएडधारी के लिए कोई प्रतिबंध नहीं था। इस कारण सभी परीक्षा में शामिल हुए। अब इस चयन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। करीब सात हजार अतिथि शिक्षक इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
अतिथि शिक्षकों के लिए छूट इस तरह समझें
आवेदक पहले अब
पुरुष (अनारक्षित वर्ग) 40 वर्ष 49 वर्ष
महिला ( एमपी मूल निवासी) 45 वर्ष 54 वर्ष
पुरुष या महिला (मप्र के निगम, मंडल या नगर सैनिक) 45 वर्ष
पुरष या महिला (आरक्षित वर्ग) 45 वर्ष 54 वर्ष
मप्र के मूल निवासी या स्थानीय निवासी दिव्यांगजन 45 वर्ष 54 वर्ष
सरकारी आंकड़ा
- आंकड़ा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या- 5,89,150
- पात्र अभ्यर्थियों की संख्या- 1,94,949
- नियुक्ति आदेश जारी हुए- 12,539
- पात्र अभ्यर्थियों में से बचे हुए- 1,82,410
- प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या- 2,15,835
- पात्र अभ्यर्थियों की संख्या- 80,132