
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मंगलवार से सभी 65 हजार 14 मतदान केंद्रों पर प्रारंभ होगा। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। उनसे एक गणना फार्म भरवाया जाएगा, जिसमें उनकी पूरी जानकारी रहेगी। 2003 के बाद जो मतदाता बने हैं, उनके रिश्तेदार का नाम सूची में है तो वे अपनी जानकारी में फार्म भरकर दे देंगे।
जिन मतदाताओं के माता-पिता सहित अन्य रिश्तेदार भी मतदाता नहीं हैं तो उन्हें नोटिस जारी कर आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज मांगे जाएंगे। इनके नाम जोड़ने को लेकर निर्णय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करेंगे। तीन बार घर-घर सर्वे के बाद प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन करके दावे-आपत्ति आमंत्रित किए जाएंगे। घर-घर सर्वे का काम 65014 बीएलओ करेंगे। यह काम चार दिसंबर तक होगा। जो फार्म प्राप्त होंगे, उन्हें शामिल करते हुए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन नौ दिसंबर को किया जाएगा।
दावा आपत्तियों के आवेदन नौ दिसंबर से नौ जनवरी 2026 तक लिए जाएंगे। दस्तावेजों का सत्यापन नौ दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक करके सात फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। सर्वे के दौरान गणना पत्रक मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं को दिए जाएंगे। यदि किसी मतदाता का नाम दो स्थान पर है तो दो फार्म मिलेंगे लेकिन मतदाता की यह जिम्मेदारी होगी कि वो जहां की मतदाता सूची में अपना नाम रखना चाहता है केवल वहीं का फार्म भरकर दे। उसे गणना पत्रक में ही घोषणा भी करनी होगा कि उसने जो जानकारी दी है, वह सही है। यदि यह गलत पाई जाती है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधान अनुसार कार्रवाई होगी।
मतदाताओं का सहयोग करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे नगरीय निकायों से सहायता केंद्र बनवाएं। एक अधिकारी इस काम के लिए तैनात करें।
विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें- MP में जैसलमेर जैसे बस हादसे में बाल-बाल बचे 40 यात्री, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, बाइक सवार दो की मौत