ईद उल अजहा को लेकर वक्फ बोर्ड की गाइडलाइन, कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें
मध्य प्रदेश में ईद उल अजहा त्योहार इस साल 7 जून को मनाया जाने वाला है। इसे लेकर प्रदेश वक्फ बोर्ड की ओर से कुछ एडवाजरी जारी की गई है। जिसमें कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर न डालने की सलाह दी गई है। साथ ही साफ-सफाई रखने की भी सलाह दी गई है।
By Roman Tiwari
Edited By: Roman Tiwari
Publish Date: Fri, 06 Jun 2025 08:36:22 AM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Jun 2025 08:36:22 AM (IST)
ईद उल अजहा को लेकर गाइडलाइन (प्रतीकात्मक फोटो)HighLights
- ईद उल अजहा को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन
- सोशल मीडिया पर वायरल न करें कुर्बानी का वीडियो
- प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें, सफाई का ध्यान रखें
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : ईद उल अजहा त्योहार को लेकर मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गई है । एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने इस त्योहार को लेकर एडवाइजरी जारी की है। 6 बिंदुओं वाली एडवाइजरी में उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में कलेक्टर त्योहार को सफल बनाने की दृष्टि से इसका सख्ती से पालन कराएं।
उन्होंने सलाह दी है कि कुर्बानी की जगह को चारों तरफ से दीवार या टिनशेड से बंद रखें। उक्त जगहों पर आवश्यक दवाइयों का छिड़काव कराएं। सफाई का ध्यान रखना अपनी धार्मिक एवं नैतिक जिम्मेदारी समझें। चिह्नित स्थानों पर ही कुर्बानी करें। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी सूरत में न करें। इसका वीडियो-आडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित नहीं करें। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि ईद की नमाज केवल ईदगाह के अंदर एवं मस्जिद परिसर में ही पढ़ें।
अंजुमन सदर ने जारी की एडवाइजरी
नई दुनिया प्रतिनिधि, ब्यावरा: 7 जून 2025 को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा के त्यौहार के सिलसिले में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन ने मीटिंग कर सर्वसम्मति से ईद उल अजहा की नमाज का समय तय किया है। अंजुमन सदर इक़बाल हुसैन ने बताया कि ईद-उल-अजहा की नमाज़ ईदगाह पर अदा की जाएगी। यदि मौसम खराब होता है बारिश हो जाती है तो शहर की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जायेगी।
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि कुर्बानी के जानवर को जिबह करतें समय के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करें। अपने मोहल्ले में अपने आस पास साफ सफाई का खास तौर पर ख्याल रखे, कुर्बानी के जानवर से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ नियत स्थान पर एकत्रित कर कचरा गाड़ी या निर्धारित स्थान पर डाले। साथ ही उनके ओर से त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की गई हैं । मौके पर कल्लू खां मंसूरी, रशीद खान मिलिट्री, सैयद मोहम्मद अली, समीर खान, कमरुद्दीन खान, हमीद शेख, यूनुस अहमद, नफ़ीस अंसारी, अनवर हुसैन भय्यु, सोनू खान आदि उपस्थित रहे।