नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore News)। हनीमून के लिए पत्नी सोनम के शिलांग गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की लाश मिलने के बाद स्वजन ने घर पर बैनर लगाया। उसमें लिखा गया- केंद्र सरकार और राज्य सरकार से राजा की आत्मा करे पुकार, मैं मरा नहीं मुझे मारा गया है। सीबीआई से करवाई जाए जांच।
इधर सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि पुलिस शव ढूंढ रही है। सोनम जिंदा भी तो हो सकती है। पुलिस को संदेहियों से पूछताछ करना चाहिए। राजा के भाई विपिन ने कहा कि बांग्लादेश सीमा 40 किमी की दूरी पर है।
वारदात में मानव तस्कर भी शामिल हो सकते हैं। लोगों ने बताया कि पूर्व में और भी युगल इलाके से गायब हुए हैं। जब तक सीबीआई जांच नहीं करेगी, सच से पर्दा नहीं उठेगा।
सीसीटीवी फुटेज में आखिर बार नजर आए सोनम और राजा।
बता दें कि इंदौर के सहकार नगर निवासी राजा रघुवंशी हनीमून के लिए पत्नी सोनम के साथ शिलांग गए थे। वहां कई दिन की खोजबीन के बाद राजा का शव मिला लेकिन पत्नी सोनम अब भी लापता है। मेघालय पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाकर जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार को एसआईटी ने शिलांग में वारदात के एक दिन पहले का सीसीटीवी फुटेज निकाला। राजा और उनकी पत्नी सोनम होटल के रिसेप्शन पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं, स्वजन सीबीआई जांच पर अड़े हैं। उन्होंने सोनम की मानव तस्करी का शक जताया है।