नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके शुक्रवार को गहरे कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। इसके अलावा पांच अन्य वेदर सिस्टम(MP Ka Mausam) भी एक्टिव हैं, जिसके चलते भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।
इनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया और अशोकनगर जिले शामिल हैं।
शहडोल, रीवा संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया गया है। इनमें 9 जिले शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज और मैहर शामिल हैं। उधर, गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रायसेन में 59, सिवनी में 38, पचमढ़ी में 34, भोपाल में 28, दतिया में 13, शिवपुरी एवं सागर में 10, नर्मदापुरम में नौ, उमरिया में आठ, खजुराहो, गुना एवं छिंदवाड़ा में सात, मलाजखंड में चार, मंडला, नरसिंहपुर एवं टीकमगढ़ में एक मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के मध्य में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके साथ ही हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ झुका हुआ है। इस मौसम प्रणाली के शुक्रवार को गहरे कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका श्री गंगानगर, सिरसा, मेरठ, हरदोई, पटना, जमशेदपुर, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
एक द्रोणिका दक्षिणी छत्तीसगढ़ से बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक बनी हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को और शक्तिशाली होने जा रहा है।
इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना है। विशेषकर रीवा एवं शहडोल संभाग और उसके आसपास अतिवृष्टि भी होने के आसार हैं। रुक-रुककर बारिश का दौर तीन-चार दिन तक बना रह सकता है। पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पचमढ़ी में 82.8, छिंदवाड़ा में 64.8, गुना में 56, मलाजखंड में 53.5, नर्मदापुरम में 46.4, ग्वालियर 38.4, श्योपुर में 27.2, मंडला में 25.2, सीधी में 14.6, उमरिया में 13.4 मिमी. बारिश हुई।