नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। छोला क्षेत्र में सरेराह गोलियों से भूनकर एक युवक की हत्या करने वाला बदमाश नसीम बन्ने खां बैतूल के आमला रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। नसीम नागपुर से बैतूल की ओर भाग रहा था। भोपाल पुलिस की सूचना पर बैतूल पुलिस ने उसे स्टेशन पर ही दबोच लिया और फिर उसे भोपाल पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या के बाद आरोपित पांच दिन तक पांच अलग-अलग शहरों में भागता रहा। हत्या के अगले दिन वह नरसिंहगढ़ के दोराहा भागा, वहां से अलग-अलग दिनों में सिरोंज, विदिशा और नागपुर बैतूल तक जा पहुंचा।
इस बीच आरोपित एक बार भोपाल में अपने भाई के घर भी आया था। नागपुर पहुंचने पर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई थी। बुधवार रात को वह जैसे ही ट्रेन में बैठा तो उसे ट्रेस कर लिया और बैतूल पुलिस को सूचित कर दिया। ट्रेन जैसे ही आमला स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन से उतरकर भागने लगा, जिससे गिरकर उसके बाएं पैर में चोट लग गई। बाद में भोपाल ने आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेशकर तीन दिन की रिमांड पर लिया है।
डीसीपी जोन-4 जितेंद्र पंवार के अनुसार बीते शनिवार-रविवार की दरमियानी रात नसीम बन्ने खां ने राजा खटीक से हुए विवाद को लेकर उसके साथी ऐशबाग निवासी अमित वर्मा उर्फ भोला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि राजा खटीक से रुपयों को लेकर उसका पुराना विवाद था। साथ ही राजा ने श्यामलाहिल्स क्षेत्र में हुई लूट में उसके दोस्त वसीम के भाई का नाम पुलिस को बताया था। इन दोनों बातों का बदला लेने के लिए वह शनिवार रात को छोला स्थित लीलाधर कॉलोनी में उसके घर गया था।
आरोपित ने बताया कि वहां उसका राजा से झगड़ा हुआ था। तब राजा उसको मारकर भाग गया था, वहीं उसका साथी अमित उससे अटकने लगा तो उसने कई राउंड फायर कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपित ने बताया कि हत्या के बाद वह दोराहा, सिरोंज और विदिशा समेत अलग-अलग शहरों में रहा। नागपुर से वह बैतूल में छुपने के लिए जा रहा था।
डीसीपी पंवार ने बताया कि घटना के दौरान उसके साथ मौजूद तीन आरोपितों में से पुलिस ने एक अन्य आरोपित आजाद को सीहोर जिले से पकड़ा है। आजाद वीआइपी रोड पर हुई अड़ीबाजी के दौरान उसके साथ स्कूटी पर बैठा था। साथ ही वह गोलीकांड के समय आरोपित के साथ मौजूद था। वहीं इस मामले में उसके दो अन्य साथी वसीम, साजिद अब भी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपित नसीम बन्ने खां एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है। आरोपित ने पुलिस को खुद यह बताया है कि उसे गंभीर बीमारी है। वह पिछले दो सालों से पहले से शादीशुदा महिला रूखसार से संबंध में था। जिससे उसे भी यह बीमारी हो गई है। रूखसार ने भी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को यह बात बताई थी।