
National Shcool Games:भोपाल। 66 वीं राष्ट्रीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए मप्र में तैयारिया जोरो पर है। बाहरी टीमों का आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। कुछ टीमें भोपाल पहुंच भी गई है और जमकर अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इस बार राष्ट्रीय खेल दिल्ली और मध्य प्रदेश में आयोजित हो रहे है। मध्य प्रदेश में भोपाल में छह और ग्वालियर में दो खेल होना है। मप्र में दोनों शहरों में लगभग 5256 युवा खिलाड़ी अपना कौशल दिखाने को तैयार है। मुकाबले मंगलवार से शुरू हो जाएंग, लेकिन शुभारंभ सात जून को शाम छह बजे टीटी नगर स्टेडियम में होगा।
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में छह से नौ जून तक बाक्सिंग व एथलेटिक्स के मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें 1750 खिलाड़ी भाग लेंगे। वही ग्वालियर आठ से 12 जून तक हाकी व बैडमिंटन के मुकाबले कंपू खेल परिसर में आयोजित होंगी। इसमें 1100 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। 10 से 13 जून तक भाोपाल में वालीबाल, जूडो, टेबल टेनिस और फुटबाल के मुकाबले टीटी नगर स्टेडियम में खेले जाएंगें। फुटबाल के कुछ मुकाबले आइकोनिक स्कूल, एनसीसीसी भेल और साई भोपाल में खेले जाएंगे। इसमें कुल2376 खिलाड़ी भाग ले रहे है। भोपाल में नवोदय और श्रमोदय विधालय में आवासीय व्यवस्था की गई है।
मप्र की टीमें राष्ट्रीय शालेय प्रतियोिगता के लिए नई दिल्ली रवाना

भोपाल। 66 वीं राष्ट्रीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता दिल्ली में पांच से 12 जून तक आयोजित हो रही है। इसमें मध्य प्रदेश के 320 खिलाड़ी 13 खेलों में शिरकत करेंगे। इसमें भाग लेने के लिए मप्र टीम रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। मप्र टीम का प्रशिक्षण शिविर 28 मई से अधिकतर खेलों के आवासीय संस्थान सीहोर एवं भोपाल में आयोजित हुए। विश्वमित्र अवॉर्डी शाकिर नूर ने बताया कि कुश्ती में मप्र का 30 सदस्यीय दल भाग ले रहा है। विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फा़तिमा बानो ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी है।