भोपाल (नवदुनिया रिपोर्टर)। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा मरीको के सहयोग से मध्य प्रदेश में एक नई कौशल विकास परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में यूएनडीपी के अधिकारियों ने विगत दिवस श्यामला हिल्स स्थित क्रिस्प (सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफार्मेंस) का भ्रमण किया। भ्रमण के बाद क्रिस्प एवं यूएनडीपी के अधिकारियों ने मंडीदीप इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ परियोजना को सफलतापूर्वक लागू को लेकर चर्चा की। यूएनडीपी द्वारा संचालित एवं मरीको द्वारा प्रायोजित इस परियोजना का उद्देश्य प्रदेश के भीतर स्थानीय रोजगार बाजार के पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) को उत्प्रेरित करना है। यह परियोजना मुख्य रूप से महिलाओं और युवाओं पर ध्यान देने के साथ उनका कौशल विकास कर उनके लिए रोजगार और उद्यमिता के अवसरों में सुधार लाने का काम करेगी। इसके अतिरिक्त व्यावसायिक कौशल क्षमता में वृद्धि, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में युवाओं की नवप्रवर्तन क्षमता में वृद्धि, परामर्श, मेंटोरशिप सपोर्ट आदि का कार्य भी इस परियोजना के अंतर्गत किया जाएगा।
इस संबंध में क्रिस्प के मुख्य परियोजना अधिकारी वसंत कुमार सुतार ने यूएनडीपी के अधिकारियों को क्रिस्प के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं कौशल विकास के क्षेत्र में विगत 23 वर्षों से क्रिस्प द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि युवाओं और महिलाओं के कौशल विकास के लिए क्रिस्प में विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित किए जाते हैं। कोरोना संक्रमण के बाद से यहां ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीण और शहरी महिलाओं को उनके हुनर के आधार पर प्रशिक्षण और इसके बाद स्वरोजगार स्थापित करने के अवसरों के बारे में बताया गया है।