
NIA Raid in MP: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। एनआइए ने बुधवार तड़के बड़वानी और भिंड जिले में एक-एक जगह छापेमारी की। टीम ने खालिस्तानी आतंकवादियों को फंडिंग और अवैध हथियारों की तस्करी के संदेह में यह कार्रवाई की है।
भिंड में एनआइए की तीन सदस्यीय टीम ने एंडोरी थाना क्षेत्र के चक शेरपुर गांव में जतेंदर सिंह नामक व्यक्ति से लगभग आठ घंटे पूछताछ की। एनआइए टीम के साथ जिला पुलिस बल के लगभग 50 पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
उधर, बड़वानी के उमरठी गांव में एक सिकलीगर(अवैध हथियार बनाने वाले) के यहां छापेमारी की गई है। यहां अवैध हथियार बनाने और तस्करी के संदेह में कार्रवाई की गई। बड़वानी के पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि एनआइए को जिस व्यक्ति की तलाश थी वह नहीं मिला, पर उसके स्वजन से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई है।
भिंड में इसलिए मारा छापा
जतेंदर सिंह का चचेरा भाई देवेंदर पुत्र करनेल सिंह फिलिपींस में रहकर कपड़े का व्यापार कर रहा है। 11 जनवरी 2023 को चचेरे भाई देवेंदर ने फिलिपिंस में ही एक एजेंट के जरिये पंजाब में रहने वाले एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये ट्रांसफर कराए थे। पंजाब से यह रुपये जतेंदर के खाते में डाले गए। इस संबंध में पूछताछ के लिए एनआइए की टीम जतेंदर को एंडोरी थाने लेकर गई। घर के सदस्यों की बैंक पासबुक देखी गई। पूछताछ कर जतेंदर को छोड़ दिया, पर मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उन्हें पूछताछ के लिए चंडीगढ़ बुलाने की बात भी एनआइए टीम ने कही।
फरवरी में उज्जैन के नागदा में मारा था छापा
बता दें कि इसके पहले एनआइए ने 21 फरवरी को उज्जैन जिले नागदा में छापा मारा था। पंजाब के गैंगस्टर लारेंश विश्नोई गैंग के कुछ लोगों के नागदा में फरारी काटने के संदेह में यह छापेमारी की थी। एनआइए को यहां से कुछ अहम जानकारियां भी मिली थीं।
बड़े अपराधियों तक पहुंचती हैं उमरठी में बनी पिस्टल
सेंधवा क्षेत्र के उमरठी गांव में उन्नत किस्म की पिस्टल अवैध तरीके से बनाई जा रही हैं। लगभग 14 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में तीन अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि वह एक भाजपा नेता पर हमला करने की कोशिश में थे। साथ ही यह बात भी स्वीकारी थी कि पिस्टल सेंधवा क्षेत्र के उमरठी गांव में बनाई गई है। अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी को लेकर सिकलीगरों का गांव उमरठी देशभर में कुख्यात है। यहां के हथियार दलालों के माध्यम से दिल्ली, पंजाब, लखनऊ, मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों में बेचे जाते हैं। स्थानीय पुलिस भी अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी को लेकर कई लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है।
इनका कहना है
भिंड में एक व्यक्ति से एनआइए ने पूछताछ की है। सेंधवा बड़वानी से एक सिकलीगर से भी पूछताछ की गई है। कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
डा. नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री, मप्र।