One District One Product: एक जिला एक उत्पाद की ब्रांडिंग करेगी मध्य प्रदेश सरकार, विदेशी बाजार कराया जाएगा उपलब्ध
One District One Product: अलग से एक सेल का गठन किया गया है। जीआइ टैग उत्पादों की भी होगी ब्रांडिंग। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 26 Jun 2023 07:40:48 PM (IST)Updated Date: Mon, 26 Jun 2023 07:40:48 PM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रOne District One Product: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश के एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) की ब्रांडिंग की जाएगी। इसके लिए अलग से एक सेल गठित किया जा रहा है। इस सेल का काम केवल ओडीओपी का प्रचार-प्रसार करना होगा और स्थानीय उत्पाद को विदेशी बाजार उपलब्ध कराने के भी प्रयास किए जाएंगे।
इसके लिए कुछ उत्पादों को सैंपल के तौर पर बाहर भेजा जाएगा। विदेशी बाजार में अगर इन उत्पादों में रुचि दिखाई जाती है, तो बड़ी मात्रा में इनका निर्यात किया जाएगा। डीओपी के अलावा जिला निर्यात हब (डीईएच) और रिवर्स बायर सेलर मीट के माध्यम से जीआइ टैग (जियोग्राफिकल इंडिकेशंस) उत्पादों की ब्रांडिंग भी की जाएगी।
छोटे से छोटे उत्पाद को जीआइ टैग दिलाने के होंगे प्रयास
प्रदेश से अधिकांश उत्पादों को जीआइ टैग दिलाने भी प्रयास किए जाएंगे। इसमें आदिवासियों की पांरपरिक औषधियों, खाद्यान्न और उनकी कलात्मक वस्तुओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जीआइ टैग सबसे अधिक दक्षिण भारत के हैं। मध्य प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के छोटे से छोटे उत्पाद को जीआइ टैग मिले। वर्तमान में मध्य प्रदेश में 21 उत्पादों को जीआइ टैग मिला है।
एक जिला एक उत्पाद
मुरैना -- सरसों
भिंड -- सरसों
ग्वालियर-- सेंड स्टोन टाइल्स
श्योपुर-- अमरूद
दतिया-- गुड़
शिवपुरी-- कपड़ा- जैकेट
गुना-- धनिया
अशोक नगर-- चंदेरी हैंडलूम
नीमच-- धनिया
मंदसौर-- लहसुन
रतलाम-- नमकीन
झाबुआ-- कड़कनाथ
आलीराजपुर-- महुआ
धार-- बाघ प्रिंट
बड़वानी-- अदरक
आगर मालवा-- संतरा
उज्जैन-- बटिक प्रिंट
इंदौर-- आलू
खरगोन-- मिर्च
बुरहानपुर-- केला
खंडवा-- प्याज
देवास-- बांस
शाजापुर-- प्याज
राजगढ़ -- संतरा
सीहोर-- लकड़ी के खिलौने एवं हस्तशिल्प
हरदा -- बांस
बैतूल-- टीक
नर्मदापुरम-- पर्यटन
रायसेन-- बासमती चावल
भोपाल-- जरी जरदोरी पर्स, जूट उत्पाद
विदिशा-- कृषि उपकरण
सागर-- कृषि उपकरण
निवाड़ी-- अदरक
टीकमगढ़ -- अदरक
छतरपुर-- लकड़ी का फर्नीचर
दमोह--चना
नरसिंहपुर-- तुअर दाल
छिंदवाड़ा -- संतरा
सिवनी-- सीताफल
बालाघाट-- चिन्नौर चावल
मंडला-- कोदो कुटकी
डिंडौरी-- कोदो कुटकी
जबलपुर-- मटर
कटनी-- कटनी स्टोन
पन्ना -- आंवला
सतना-- टमाटर
रीवा-- बांस
सीधी-- कारपेट
सिंगरौली-- कोदो कुटकी
शहडोल-- हल्दी
उमरिया-- महुआ
अनूपपुर-- कोदो कुटकी