MP News: कपड़ा शोरूम के चेंजिंग रूम में घुसकर संचालक ने की युवती से छेड़छाड़
कपड़ा शोरूम के चेंजिंग रूम में घुसकर संचालक ने युवती से छेड़छाड़ की है. दो दिन पहले युवती ने शोरूम से कपड़े खरीदे थे, जो उसे फिट नहीं हो रहे थे। वह बुधवार को कपड़े बदलने शोरूम गई थी, तभी चेजिंग रूम में घुसकर संचालक ने छेड़छाड़ कर दी।
Publish Date: Thu, 19 Jun 2025 09:16:32 PM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Jun 2025 09:16:32 PM (IST)
संचालक ने की युवती से छेड़छाड़HighLights
- बागसेवनिया थाने में केस दर्ज
- एक दिन पहले खरीदे थे कपड़े
- फिट नहीं आने पर बदलने गई थी छात्रा
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बागसेवनिया स्थित एक कपड़ा शोरूम में संचालक ने चेंजिंग रूम में घुसकर कपड़े बदल रही युवती से छेड़छाड़ कर दी। युवती ने दो दिन पहले शोरूम से कपड़े खरीदे थे, जो उसे फिट नहीं हो रहे थे। वह बुधवार को कपड़े बदलने शोरूम गई थी, तभी चेजिंग रूम में घुसकर संचालक ने छेड़छाड़ कर दी।साथ ही अभद्र टिप्पणी भी की।
रात में परिवार को बताई घटना
पीड़िता ने रात में परिवार को यह बात बताई, जिसके बाद बागसेवनिया में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसआइ कंचन राजपूत ने बताया कि 18 वर्षीय युवती बागसेवनिया क्षेत्र में रहकर कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसने बागसेवनिया रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास कपड़ा शोरूम से कपड़े खरीदे थे। फिटिंग सही न होने के कारण बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे वह अकेली शोरूम गई थी।