भोपाल। मध्यप्रदेश के दिव्यांग स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने अमेरिका में 42 किमी की कैटलीना चैनल सिर्फ 11:34 घंटे में तैरकर पारकर इतिहास रच दिया है। सत्येंद्र ग्वालियर के रहने वाले हैं और इतने कम समय में इस चैनल को पार करने वाले एशिया में वे पहले दिव्यांग तैराक बन गए है।
जानकारी के मुताबिक कैटलीना चैनल में पानी का तापमान करीब 12 डिग्री होता है। ऐसे में लगातार तैरकर इसे पार करना बड़ा ही मुश्किल माना जाता है। लेकिन सत्येंद्र ने यह चैलेंज स्वीकार किया और इसे पार कर देश और मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन कर दिया। इसके साथ ही पानी में शार्क मछलियों के हमले का खतरा भी बना रहता है। सत्येंद्र के साथ देश के 5 लोग और शामिल रहे।
I m very proud of to share with that the Indian Para Relay Team including successfully crossed the Catalina Channel with the timing of 11 hours 34 minutes today also set up asian record@OfficeOfKNath @pnarahari @jitupatwari @KirenRijiju @DSYWMP @narendramodi @asianparalympic pic.twitter.com/9TAcEam3zB
— Satendra Singh Lohiya (@satendr91697923) August 19, 2019
प्रदेश के सत्येंद्र सिंह लोहिया के नेतृत्व में इंडियन पैरा रिले टीम ने एशिया में रिकॉर्ड स्थापित करते हुए आज 11 घंटे 34 मिनट में कैटेलिना चैनल को तैर कर पार किया,बधाई और शुभकामनाएं। @jitupatwari @CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath @MP_DSYW https://t.co/cwr4Wfb0ag
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 20, 2019
Congratulations @satendr91697923 and entire Team. This is a great achievement. You are an inspiration to many in this world. Keep Going. https://t.co/x7rUnUS6QB
— P Narahari IAS (@pnarahari) August 20, 2019