Madhya Pradesh के दिव्यांग स्विमर ने 11:34 घंटे में कैटलीना चैनल पार कर रचा इतिहास
दिव्यांग स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने अमेरिका में 42 किमी की कैटलीना चैनल सिर्फ 11:34 घंटे में तैरकर पारकर इतिहास रच दिया है। ...और पढ़ें
By Prashant PandeyEdited By: Prashant Pandey
Publish Date: Tue, 20 Aug 2019 02:39:18 PM (IST)Updated Date: Tue, 20 Aug 2019 03:10:43 PM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के दिव्यांग स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने अमेरिका में 42 किमी की कैटलीना चैनल सिर्फ 11:34 घंटे में तैरकर पारकर इतिहास रच दिया है। सत्येंद्र ग्वालियर के रहने वाले हैं और इतने कम समय में इस चैनल को पार करने वाले एशिया में वे पहले दिव्यांग तैराक बन गए है।
जानकारी के मुताबिक कैटलीना चैनल में पानी का तापमान करीब 12 डिग्री होता है। ऐसे में लगातार तैरकर इसे पार करना बड़ा ही मुश्किल माना जाता है। लेकिन सत्येंद्र ने यह चैलेंज स्वीकार किया और इसे पार कर देश और मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन कर दिया। इसके साथ ही पानी में शार्क मछलियों के हमले का खतरा भी बना रहता है। सत्येंद्र के साथ देश के 5 लोग और शामिल रहे।