PEB Exam Pattern : केबीसी जैसा होगा पीईबी परीक्षा का पैटर्न, हर जवाब के साथ मुश्किल होता जाएगा अगला सवाल
PEB Exam Pattern : व्यापमं घोटाले के बाद गिरी साख को बदलने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 28 Nov 2019 06:10:02 AM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Nov 2019 07:33:15 AM (IST)

अभिषेक दुबे, भोपाल। PEB Exam Pattern मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) परीक्षा प्रणाली में बड़े स्तर पर बदलाव करने जा रहा है। पीईबी आइटम रिस्पांस थ्योरी (आईआरटी) के आधार पर परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। आईआरटी पर परीक्षा होने से सवाल कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की तर्ज पर आएंगे। यानि जैसे-जैसे सवाल का जवाब दिया जाएगा, वैसे ही अगला सवाल और भी कठिन होता जाएगा। परीक्षा में कुल सौ सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए पीईबी करोड़ों प्रश्नों का बैंक भी तैयार करने जा रहा है।
नार्मलाइजेशन से मिलेगी मुक्ति
अब तक हर परीक्षा के पहले प्रश्न विशेषज्ञों से लिए जाते हैं। यदि सवाल या सवाल का जवाब गलत होता है तो नार्मलाइजेशन प्रणाली से प्रश्न पत्र की कठिनता का स्तर जांच कर एक फॉर्मूले से औसत अंक दिए जाते हैं। ऐसे में परीक्षार्थी के अंकों में भी अंतर आ जाता है। परीक्षार्थी को ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद जो अंक कंप्युटर स्क्रीन पर दिखाई देते हैं रिजल्ट जारी होने पर वो बदल जाते हैं। कभी परीक्षार्थी के अंक कम हो जाते हैं तो कभी ज्यादा हो जाते हैं। लेकिन प्रश्न बैंक से सवाल आने से इस झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थी अपनी स्क्रीन पर जो अंक देखेगा रिजल्ट के समय भी वो ही अंक मिलेंगे।
काम चल रहा है
पीईबी की परीक्षा प्रणाली में बड़े स्तर पर बदलाव होना है। इसका मकसद सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ ही योग्य उम्मीदवार का चयन करना है। आईआरटी आधारित परीक्षा प्रणाली लागू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। - एकेएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक पीईबी