PM Modi Bhopal Visit: पीएम मोदी शनिवार को ढाई घंटे भोपाल में रहेंगे, 45 मिनट महिलाओं को करेंगे संबोधित, जानिए पूरा कार्यक्रम
PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के मद्देनजर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) पीएम मोदी की सुरक्षा की सीधी जिम्मेदारी संभालेगा और सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगा। पीएण मोदी 483 करोड़ से बनने वाले 1,271 नवीन अटल ग्राम सेवा सदनों की पहली किस्त भी जारी करेंगे।
Publish Date: Fri, 30 May 2025 07:52:15 AM (IST)
Updated Date: Fri, 30 May 2025 07:52:15 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो।HighLights
- जंबूरी मैदान के आसपास नो-फ्लाई जोन
- अहिल्याबाई पर डाक टिकट जारी होगा
- कॉन्फ्रेंसिंग से इंदौर मेट्रो का उद्घाटन
नईदुनिया, भोपाल (PM Modi Bhopal Visit) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के जम्बूरी मैदान पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे। वे भोपाल में लगभग ढाई घंटे रहेंगे। इस दौरान करीब 45 मिनट महिलाओं को संबोधित करेंगे।
483 करोड़ रुपए से बनने वाले 1,271 नवीन अटल ग्राम सेवा सदनों (पंचायत भवन) की पहली किस्त भी अंतरित करेंगे। महासम्मेलन में प्रदेशभर से दो लाख से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। प्रधानमंत्री लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी करने के साथ ही आदिवासी, लोक एवं पारंपरिक कलाओं में उल्लेखनीय योगदान देने वालीं कलाकर को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
इंदौर मेट्रो का भी करेंगे उद्घाटन
- पीएम मोदी देवी अहिल्याबाई के सुशासन, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक योगदान पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम स्थल से ही प्रधानमंत्री वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे।
- यह छह किलोमीटर लंबा कॉरिडोर मेट्रो येलो लाइन का हिस्सा है जिसमें पांच स्टेशन शामिल हैं। इसके साथ ही 60 करोड़ रुपये की लागत से बने दतिया एयरपोर्ट और 37 करोड़ रुपये की लागत से बने सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।
- सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत शिप्रा नदी पर 778.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 29 किलोमीटर लंबे घाटों का वर्चुअल भूमिपूजन भी होगा।
यहां भी क्लिक करें - सुप्रीम कोर्ट ने SIT को दिया और समय, विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी, HC में नहीं चलेगा केस
शामिल होंगी विदिशा की 30 हजार महिलाएं, 750 बसें लगाई
शनिवार को भोपाल में अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विदिशा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से करीब 30 हजार महिलाएं शामिल होंगी। इनके लिए 750 यात्री बसों की व्यवस्था की है, इनमें जिले की 200 और अन्य जिलों की 550 यात्री बसें शामिल हैं।
मालूम हो, अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने जा रहे है और इस कार्यक्रम में दो लाख महिलाओं को बुलाने का लक्ष्य रखा है। इसी को लेकर जिला भाजपा और क्षेत्रीय विधायकों ने गुरुवार को बैठके की।
यहां भी क्लिक करें - राह-वीर योजना में एक व्यक्ति को साल में 5 बार मिल सकेगा पुरस्कार
विदिशा विधायक मुकेश टंडन की अध्यक्षता में हुई बैठक में विदिशा विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार महिलाओं को भोपाल ले जाने की बात कही गई।इसके लिए 123 बसों की व्यवस्था की गई है।