राज्य ब्यूरो, नईदुनिया : भोपाल : भविष्य के मध्य प्रदेश के लिए सोमवार और मंगलवार के दिन बेहद खास होने वाले हैं। दोनों दिन भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) में देश के शीर्ष औद्योगिक समूहों के 300 से अधिक अध्यक्ष, एमडी व सीईओ भाग ले रहे हैं।
कुल 18 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 50 से अधिक अन्य देशों के 133 अंतरराष्ट्रीय डेलिगेट्स भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने वाली समिट का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वह सुबह 10 बजे 11.15 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे।
प्रदेश में इसके पहले सात इन्वेस्टर्स समिट हो चुकी हैं, जिसमें आखिरी वर्ष 2023 में इंदौर में हुई थी। भोपाल में यह पहली समिट है, जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद प्रदेश में आकर शुभारंभ कर रहे हैं। कुछ केंद्रीय मंत्री और केंद्र सरकार के अधिकारी भी समिट में वक्ता के रूप में शामिल हो रहे हैं।
राज्य सरकार ने लगभग एक वर्ष पहले रीजनल इन्वेस्टर्स समिट शुरू करने के साथ जीआइएस की तैयारी प्रारंभ कर दी थी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मुंबई, कोयंबटूर, बेंगलुरु और कोलकाता में निवेशकों के साथ बैठक की।
जर्मनी, ब्रिटेन और जापान जाकर रोड-शो किया और निवेशकों से मिलकर निवेश के लिए आमंत्रित किया। सरकार ने निवेशकों के लिए दिल के दरवाजे भी खोल दिए हैं। निवेशकों की सुविधा और लाभ के लिए 18 नीतियां प्रभावी की गई हैं। प्रधानमंत्री इन नीतियों को जारी करेंगे।
इसमें औद्योगिक, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, जीसीसी, सेमी-कंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन, फिल्म निर्माण आदि नीतियां शामिल हैं। इसके जरिए निवेशकों के लिए अनुदान और अन्य लाभ दिए जाएंगे। सरकार को आशा है कि इस जीआइएस में इसके पहले हुई इन्वेस्टर्स समिट के सारे रिकार्ड टूट सकते हैं।
दो दिन की समिट में अलग-अलग सत्र होंगे। इसमें आइटी एवं टेक्नोलाजी, ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स, खनन और शहरी विकास समिट होंगी।
थीमेटिक सत्र में फार्मा, कौशल विकास, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, ग्रीन एनर्जी, को-आपरेटिव, स्टार्टअप्स को लेकर अलग-अलग थीम पर सत्र होंगे। पार्टनर कंट्री सत्र में ग्लोबल साउथ, जापान, जर्मनी, कनाडा, पोलैंड के साथ अलग-अलग सत्र होंगे।
अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज, संजीव पुरी सीएमडी आइटीसी लिमिटेड, अश्विनी अरोड़ा एमडी दावत फूडस, रघुपति सिंघानिया सीएमडी जेके टायर
बालकृष्ण गोयनका अध्यक्ष, वेल्सपेन वर्ल्ड, सुनील बजाज कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य बिड़ला ग्रुप, सतीश पई एमडी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमके अग्रवाल एमडी ग्रासिम इंडस्ट्री, कैलाश झावर एमडी अल्ट्राटेक सीमेंट, राघवपत सिंघानिया एमडी जेके सीमेंट आदि शामिल हो रहे हैं।