राज्य ब्यूरो नईदुनिया, भोपाल। हेलमेट नहीं पहनने पर आम लोगों का चालान बनाने वाली पुलिस पर भी यह व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी। हर पुलिसकर्मी को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना होगा। वाहन के चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट मिलने पर पहले तो चालानी कार्रवाई और ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। इसके बाद भी नहीं सुधरे तो विभाग की तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पीटीआरआइ) शाहिद अबसार ने सभी पुलिस इकाइयों को पत्र लिखकर इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, पुलिस इकाइयों में गणना के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाए। वाहन चेकिंग के दौरान कोई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट मिलता है तो चालानी कार्रवाई की जाए। अपनी-अपनी संस्था के प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी कि वे पुलिसकर्मियों को इसके लिए प्रेरित करें।
यह भी पढ़ें- I Love Muhammad Controversy: इटारसी में लगे ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर, नगर पालिका व पुलिस ने हटवाए
दरअसल, कई बार पुलिसकर्मियों के बिना हेलमेट फोटो सोशल मीडिया में वायरल होते हैं। इससे पुलिस की किरकिरी होती है। हाई कोर्ट के निर्देश पुलिस प्रदेश में भर में हेलमेट नहीं लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। बता दें कि कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं कि आम जनता को बिना हेलमेट कार्रवाई करने वाली पुलिस के कर्मचारी ही हेलमेट नहीं पहने पाए जाते हैं। इससे पुलिस विभाग की काफी किरकिरी होती है।