नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। यदि आपके घर पर बिजली का पुराना मीटर लगा हुआ है और वह सही तरीके से चल रहा है और बराबर रीडिंग दर्ज हो रही है तो कोई बात नहीं, लेकिन यदि खराब, बंद और रीडिंग नहीं दे रहा है तो सावधान हो जाइए। नहीं तो बिजली कंपनी आपको लाखों रुपये का बिल थमा सकती है, दरअसल बिजली कंपनी के अमले ने पिछले दिनों विभिन्न उपभोक्ताओं के घर से निकाले पुराने मीटरों में से करीब दो हजार 382 मीटर से बिजली चोरी की जा रही थी।
ऐसे में इन सभी मीटरों के उपभोक्ताओं को करीब दो करोड़ 42 लाख रुपय बिल थमाया है। इसी तरह यदि आपके यहां भी पुराना मीटर खराब है और कंपनी ने बदलकर दूसरा लगाया तो निश्चित रूप से आपका बजट भी गड़बड़ा सकता है। ऐसे में पहले से सर्तक होकर खुद ही अपना मीटर बदलवा को देखें, नहीं तो कंपनी की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पीआरओ मनोज द्विवेदी ने बताया कि अब तक तीन लाख 35 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में स्थापित कर दिए हैं। स्मार्ट मीटर की स्थापना के दौरान पुराने मीटरों को बदलकर नए स्मार्ट मीटर स्थापित किए गए हैं। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि जो पुराने मीटर उपभोक्ताओं के परिसर से निकाले गए हैं, ऐसे दो हजार 430 मीटरों में तकनीकी खराबी कर रेजिस्टेंस या अन्य छेड़छाड़ की गड़बड़ी पकड़ी गई है।
ये गड़बड़ी कंपनी की एनएबीएल मान्यता प्राप्त मीटर टेस्टिंग लैब में पकड़ी गई है। इन गड़बड़ी वाले आरोपित उपभोक्ताओं पर कंपनी द्वारा चार करोड़ 92 लाख से अधिक की बिलिंग की गई है और इनमें से एक हजार 439 मामलों में उपभोक्ताओं द्वारा मीटर में गड़बड़ी की बात स्वीकार कर दो करोड़ 45 लाख से अधिक की राशि कंपनी के खाते में जमा कराई है।
बिजली कंपनी द्वारा भोपाल सहित अपने कार्य क्षेत्र के आठ जिलों के उपभोक्ताओं के परिसर से निकाले गए करीब दो लाख 87 हजार 739 पुराने मीटर निकाले गए हैं। इनमें से दो हजार 382 मीटर में गड़बड़ी पाई गई, जिसके खिलाफ कंपनी द्वारा चार करोड़ 82 लाख की बिलिंग करने पर एक हजार 424 उपभोक्ताओं ने गड़बड़ी स्वीकार कर करीब दो करोड़ 42 लाख रुपये की राशि कंपनी के खाते में जमा कराई है।