नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली नौ स्पेशल ट्रेनों के फेरे दिसंबर तक बढ़ा दिए गए हैं। इनमें वलसाड-दानापुर, उधना-जयनगर, उधना-धनबाद, उधना-पटना, डा. अंबेडकर नगर-पटना, उधना-सूबेदारगंज, बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी, उधना-सूबेदारगंज और बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट स्पेशल शामिल हैं।
ये सभी ट्रेनें मौजूदा समय, पथ और कोच संरचना के अनुसार ही चलेंगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि फेरों के विस्तार से यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी और त्यौहारों के दौरान भीड़ का दबाव भी कम होगा।
ट्रेन 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल 29 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन 09026 दानापुर - वलसाड स्पेशल को 30 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन पमरे के इटारसी, मदनमहल, कटनी एवं सतना से गुजरती है।
ट्रेन 09031 उधना-जयनगर स्पेशल को 28 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन 09032 जयनगर-उधना स्पेशल को 29 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन पमरे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी एवं सतना से गुजरती है।
ट्रेन 09039 उधना-धनबाद स्पेशल को 26 दिसंबर तक विस्तारित किया है। इसी प्रकार, ट्रेन 09040 धनबाद-उधना स्पेशल को 28 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना से गुजरती है।
ट्रेन 09045 उधना-पटना स्पेशल को 26 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार ट्रेन 09046 पटना-उधना स्पेशल को 27 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन पमरे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना से गुजरती है।
ट्रेन 09343 डा. अंबेडकर नगर - पटना स्पेशल को 25 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन 09344 पटना - डा. अंबेडकर नगर स्पेशल को 26 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन पमरे के संत हिरदारमनगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना से गुजरती है।
ट्रेन 04156 उधना-सूबेदारगंज स्पेशल को 30 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन 04155 सूबेदारगंज - उधना स्पेशल को 29 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन पमरे के इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना से गुजरती है।
ट्रेन 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी स्पेशल को 28 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को 29 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन पमरे के संत हिरदारामनगर एवं बीना से गुजरती है।
यह भी पढ़ें- Indian Railways News: बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन का काम जारी, देर से चलेंगी ये 8 ट्रेनें, देखिए लिस्ट
ट्रेन 09117 उधना - सूबेदारगंज स्पेशल को 26 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन 09118 सूबेदारगंज-उधना स्पेशल को 27 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन पमरे के शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ, रुठियाई, गुना, बदरवास एवं शिवपुरी से गुजरती है।
ट्रेन 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट स्पेशल को 27 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल को 25 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन पमरे के ब्यावरा राजगढ, चचौरा बीनागंज, रुठियाई, गुना एवं शिवपुरी से गुजरती है।