Railway News: वंदे भारत ट्रेन में परोसे गए भोजन में निकली इल्ली, यात्रियों ने किया हंगामा
भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के सी-4 कोच में सफर कर रहे यात्री ने अपने लिए उपमा ऑर्डर किया था। जब उसने रैपर खोला तो उपमा में इल्ली नजर आई। रेलवे ने इस लापरवाही पर रेलवे ठेकेदार पर 25000 रुपये जुर्माना लगाया। दो माह पहले भी इसी ट्रेन में एक यात्री के खाने में कॉकरोच निकलने की घटना सामने आई थी।
Publish Date: Sun, 18 Aug 2024 01:56:17 PM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Aug 2024 01:56:17 PM (IST)
यात्री के भोजन में निकली इल्ली।HighLights
- रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन में हुई घटना।
- इस प्रीमियम ट्रेन में भोपाल से सवार हुआ था यात्री।
- पहले भी ट्रेन में घटिया भोजन के सामने आ चुक मामले।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। देश की प्रीमियम ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को किस कदर घटिया भोजन परोसा जा रहा है, इसकी एक बानगी रविवार को फिर सामने आई। भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री को परोसे गए उपमा में इल्ली निकली। यह देख यात्री बिफर उठा और आसपास बैठे अन्य यात्रियों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि शिकायत मिलने पर ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत यात्री को दूसरा खाना उपलब्ध कराया। वहीं इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए केटरिंग ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
यह है मामला
रविवार सुबह रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस में यात्री अभय सिंह सेंगर सी-4 कोच में भोपाल से सवार हुए थे। ट्रेन के झांसी क्रॉस करने के बाद सुबह तकरीबन नौ बजे अन्य यात्रियों के साथ उन्हें भी खाना परोसा गया। उन्होंने उपमा ऑर्डर किया था। लेकिन जैसे ही उन्होंने डिस्पोजल पैकेट का रैपर हटाया, तो उन्हें इसमें इल्ली नजर आई। उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे से की, जिसके बाद रेलवे ने उनका खाना बदलकर देने को कहा।
घटिया भोजन की लगातार आ रही शिकायतें
सूत्र बताते हैं कि वंदे भारत ट्रेन में खाना सप्लाई का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया गया है। ट्रेन के यात्री लगातार खाने की गुणवत्ता और मात्रा को लेकर शिकायत भी कर रहे हैं। इससे पहले 18 जून को भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली इसी प्रीमियम ट्रेन में एक यात्री के खाने में कॉकरोच निकला था। उस घटना के सुर्खियों में आने के बाद आईआरसीटीसी ने यात्री से माफी भी मांगी थी। इससे पहले भी घटिया भोजन या पेय पदार्थ परोसे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी केटरिंग ठेकेदार का ठेका निरस्त नहीं किया गया। उसी कंपनी के एजेंट आज भी ट्रेन में खाना सप्लाई कर रहे हैं। फिलहाल यात्री की शिकायत अधिकारियों तक भी पहुंची है, जिसके बाद ठेकेदार पर 25000 रुपये जुर्माना लगाया गया है।
इनका कहना है
वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना सप्लाई करने वाले ठेकेदार के खिलाफ 25 हजार का जुर्माना प्रकरण बनाया है। साथ ही यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए खाने की गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाएगा।
- बीएस कौशल, कैटरिंग मैनेजर, आईआरसीटीसी