Rakhi Special Train: रीवा-रानी कमलापति-रीवा के बीच चलाई जाएगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा पर हाल्ट लेगी। गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट ट्रेन आठ अगस्त को रीवा से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और रानी कमलापति स्टेशन रात 09:15 बजे पहुंचेगी।
Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 08:36:44 PM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 08:41:13 PM (IST)
राखी पर चलेगी स्पेशल ट्रेन।नवदुनिया प्रतिनिधि भोपाल। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर रेल प्रशासन द्वारा रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोचों के साथ उपलब्ध रहेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा पर हाल्ट लेगी। गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट ट्रेन आठ अगस्त को रीवा से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और रानी कमलापति स्टेशन रात 09:15 बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट ट्रेन आठ अगस्त को रात 11:15 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर नौ अगस्त को सुबह 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी। यात्री 26 जुलाई से आरक्षण कर सकते हैं।