Shabari Broom: अयोध्या में रामलला के चरणों में समर्पित की जाएगी चांदी से बनी मां शबरी नाम की झाड़ू
बैतूल के मातंग समाज द्वारा प्रभु श्रीराम के चरणों में चांदी से बनी विशेष झाड़ू समर्पित की जाएगी। मां शबरी के नाम से 1751 ग्राम चांदी से बनाई गई है झाड़ू।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 09:10:42 PM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Jan 2024 10:05:58 PM (IST)
मां शबरी के नाम से 1751 ग्राम चांदी से बनाई गई है झाड़ू।HighLights
- चांदी से बनी मां शबरी नाम की झाड़ू
- अयोध्या में रामलला के चरणों में समर्पित की जाएगी
- मातंग समाज द्वारा 1751 ग्राम चांदी से तैयार कराई गई विशेष झाड़ू
नईदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी सनातनी सहभागिता निभाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में बैतूल के मातंग समाज द्वारा प्रभु श्रीराम के चरणों में चांदी से बनी विशेष झाड़ू समर्पित की जाएगी। मां शबरी के नाम से 1751 ग्राम चांदी से बनाई गई इस झाड़ू को पूजन के बाद कोठीबाजार के महाकाल मंदिर में रखा गया है। 20 जनवरी को नगर में इस झाड़ू की शोभायात्रा निकाली जाएगी और उसे लेकर भक्त अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
![naidunia_image]()
मातंग समाज के जिला अध्यक्ष सतीष जौंधलेकर ने बताया कि भगवान श्रीराम का हमारे समाज से पुरातनकाल से संबंध है। समाज के अराध्यदेव मातंग ऋषि के आश्रम के पास सुग्रीव भी एक गुफा में रहते थे। जब भगवान श्रीराम माता सीता की खोज में निकले थे तो मातंग ऋषि जहां रहते थे, वहां शबरी के साथ गए थे। यहीं पर उन्हें सुग्रीव मिले थे, जिन्होंने माता सीता को खोजने में भगवान की मदद की थी।