नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मिसरोद में बाइक सवार बदमाश ने सीआरपीएफ जवान की पत्नी का पर्स झपट लिया, स्कूटी सवार महिला ने बदमाश का पीछा किया तो आगे भागने का रास्ता न दिखने पर बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकला। बाद में महिला ने मिसरोद पुलिस से घटना की शिकायत की तो मालूम हुआ कि पर्स लेकर बदमाश जिस बाइक को छोड़कर भागा था वह चोरी की बाइक थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
एएसआई चेतन गुप्ता के अनुसार 35 वर्षीय मनीषा ढोबारे बैरागढ़ चीचली में रहती हैं। उनके पति राजकुमार सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। मनीषा रविवार दोपहर को अपनी बहन भाग्यश्री के साथ स्कूटी पर कोलार से मिसरोद क्षेत्र में किराये का मकान ढूंढने के लिए आई थीं। भाग्यश्री स्कूटी चला रही थीं, जबकि मनीषा पीछे बैठी थीं। वे खजांची तिराहे के पास जैसे ही पहुंची तो ब्रेकर के पास गति धीमी होने पर पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाश ने मनीषा का पर्स हाथ से झपट लिया।
इस दौरान मनीषा इंटरनेट पर मैप देखकर अपनी बहन को रास्ता बता रही थीं। अचानक हुई झपटमारी के बाद स्कूटी सवार महिलाओं ने बदमाश का पीछा किया। आरोपित खजांची चौराहे के पास कॉलोनी में घुस गया, वह महिलाओं को गुमराह करने के लिए गलियों में पीछा करता रहा। वहीं, कुछ देर बाद वह एमपीईबी के पावर हाउस के पास पहुंचा तो आगे जाने का रास्ता उसे नहीं दिखाई दिया, जिसके बाद आरोपित अपनी बाइक छोड़कर पैदल भाग निकला।
महिलाओं ने बाइक का नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दी। नंबर के आधार पर जांच की तो पाया कि बाइक पिछले महीने हबीबगंज क्षेत्र में चोरी हुई थी। शंका है कि इसी बाइक से बदमाश कई वारदातें कर चुका है। पुलिस घटनास्थल और कालोनी के सीसीटीवी खंगाल रही है।