Sagar Serial Killer: नकारात्मक छवि वाली फिल्में व वीडियो देखता था साइको किलर
Sagar Serial Killer: आरोपित कालेज में चौकीदार शंभूदयाल दुबे की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल लेकर 30 अगस्त को भोपाल आ गया था। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 02 Sep 2022 08:29:58 PM (IST)Updated Date: Fri, 02 Sep 2022 08:29:58 PM (IST)

Sagar Serial Killer: भोपाल, सागर,(नवदुनिया प्रतिनिधि)। मध्यप्रदेश के सागर व भोपाल में एक के बाद एक चार चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर को आखिर पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पांच बजे भोपाल के लालघाटी चौराहे से शिवप्रसाद पिता नन्हेवीर धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सागर के केसली के केकरा गांव का निवासी है। उसने आरंभिक पूछताछ में सागर में तीन और भोपाल में एक चौकीदार की हत्या करना स्वीकार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सागर में मकरोनिया ब्रिज के नीचे एक मई को सिर पर डंडे मारकर हुई 58 वर्षीय चौकीदार उत्तम रजक की हत्या भी शिवप्रसाद द्वारा ही किए जाने की आशंका है। इसके पहले पुणे में भी एक चौकीदार की हत्या के मामले में आरोपित जमानत पर चल रहा है।
पुलिस के अनुसार आरोपित इंटरनेट मीडिया से प्रभावित होने के बाद वह नकारात्मक छवि वाली फिल्में व वीडियो देखकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। सागर आइजी अनुराग ने मीडिया को बताया कि आरोपित का कहना है कि वह नकारात्मक प्रसिद्धि प्राप्त करने, धन संग्रहण के लिए अकेले आदमी को आसानी से निशाना बनाता था। हत्या करने के बाद वह उससे मोबाइल और रुपये लूट लेता था। पूछताछ में उसका कहना है कि चौकीदारों की हत्या करने के बाद उसकी आगे पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाने की योजना था। पुलिसकर्मियों को निशाना बनाता, इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मोबाइल की लोकेशन पर भोपाल तक पहुंची सागर पुलिस
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार आरोपित कालेज में चौकीदार शंभूदयाल दुबे की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल लेकर 30 अगस्त को भोपाल आ गया था। उस मोबाइल को ट्रेस करते हुए पुलिस आरोपित के पीछे भोपाल पहुंच गई। पुलिस ने जब आरोपित के स्कैच को दिखाकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला में लोगों से पूछताछ की तो एक मुखबिर से पता चला कि उक्त हुलिया का संदेही कोहेफिजा क्षेत्र में देखा गया है। यहां पुलिस और जीआरपी की मदद से जब तलाशी की गई तो वह मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या करने के बाद लालघाटी चौराहे पर पकड़ा गया।