सूखी सेवनिया और भदभदा स्टेशन के बीच बनेगा आरओबी
बजट में भोपाल मंडल में 9 आरओबी बनाने के लिए मिली राशि भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि केन्द्र सरकार के बजट में भोपाल रेल मंडल के नौ फाटकों की जगह रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसमें सूखी सेवनिया और भदभदा स्टेशन के बीच फाटक नंबर 256 के अलावा औबेदुल्लागंज-मंडीदीप के बीच फाटक पर भी आरओबी बनाने के
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 07 Feb 2020 06:10:26 AM (IST)
Updated Date: Fri, 07 Feb 2020 06:10:26 AM (IST)
बजट में भोपाल मंडल में 9 आरओबी बनाने के लिए मिली राशि
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
केन्द्र सरकार के बजट में भोपाल रेल मंडल के नौ फाटकों की जगह रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसमें सूखी सेवनिया और भदभदा स्टेशन के बीच फाटक नंबर 256 के अलावा औबेदुल्लागंज-मंडीदीप के बीच फाटक पर भी आरओबी बनाने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।
भोपाल रेल मंडल के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि इस बजट में मेमू ट्रेन के लिए बीना में बनाए जा रहे शेड के लिए पांच करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। पिछले बजट में इसके लिए 19 करोड़ रुपए मिले थे। यात्री सुविधाओं के लिए पश्चिम मध्य रेल को 72.16 करोड़ रुपए मिले हैं। इसमें मंडल के स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट, वॉशिंग एप्रन का नवीनीकरण, कवर ओवर शेड, जल प्रदाय की व्यवस्था, रैंप की सुविधा, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ट्रैक नवीनीकरण के लिए जोन को 470 करोड़ रुपए मिले हैं। इसमें भोपाल मंडल के ट्रैक भी शामिल हैं।