Shiv Temple in MP: चार घंटे में सात सदस्यीय दल ने सात क्विंटल फूलों से सजाया शिवधाम भोजपुर, दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु
गुलाब, गेंदा, चमेली, मोगरा से शिवलिंग का किया अलौकिक श्रंगार। सावन के पहले सोमवार दिनभर लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता। ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 11 Jul 2023 08:21:46 AM (IST)Updated Date: Tue, 11 Jul 2023 08:21:46 AM (IST)

भोपाल/मंडीदीप (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शिवधाम भोजपुर में श्रावण सोमवार के पहले दिन सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। सबसे ज्यादा लोग सुबह चार बजे और आठ बजे भगवान के अभिषेक व आरती में पहुंचे। यहां बाबा भोलेनाथ का अलौकिक शृंगार किया गया। सबसे बड़े शिवलिंग को सात सदस्यीय दल ने सात क्विंटल फूलों से सजाया। भोजपुर मंदिर के महंत पवन गिरी गोस्वामी ने बताया कि इसमें गुलाब, गेंदा, जासोन, चमेली, मोगरा, बिल्व पत्र, धतूरा और आम के पत्तों का उपयोग किया गया है। सात सदस्यों को भगवान का शृंगार करने में चार घंटे का समय लगा।
![naidunia_image]()
इस बार अधिक सतर्कता बरती - महंत
महंत पवन गिरी ने बताया सावन के पहले सोमवार लगभग 30 से 50 हजार श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तैयारी की थी। पिछली बार महाशिवरात्रि पर अधिक भीड़ के कारण व्यवस्था बिगड़ी थी। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा भी इस बार और अधिक बेहतर व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा चाक-चौबंद
भोजपुर चौकी प्रभारी एएसआइ वैष्णवी जैन ने बताया कि भोजपुर मंदिर तक पहुंचने के लिए पहली पार्किंग 150 मीटर दूर और दूसरी 2.5 किमी दूर बनाई गई है। सुरक्षा के लिए पांच थाने के प्रभारी व पुलिस तैनात के जवान तैनात रहे। इसके साथ ही सुरक्षा समिति की महिला कार्यकर्ताओं को भी व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था।