Shiv Temple in MP: कर्फ्यू वाली माता जय भवानी मंदिर में विराजे शिवजी
Shiv Temple in MP: श्रद्धालु शिवजी को बेल पत्र व पुष्प अर्पित करने आते हैं। मंदिर में हर दिन शिवजी की आरती की जाती है। ...और पढ़ें
By Lalit KatariyaEdited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 07 Aug 2023 08:49:36 AM (IST)Updated Date: Mon, 07 Aug 2023 08:49:36 AM (IST)
:कर्फ्यू वाली माता जय भवानी मंदिर।Shiv Temple in MP:भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पुराने शहर के सोमवारा स्थित जय भवानी मंदिर (कर्फ्यू वाली माता)में शिवजी विराजे हैं। सावन सोमवार के चलते शिवजी की पूजा-अर्चना करने हर दिन श्रद्धालु आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट सुबह छह बजे से खुल जाते हैं। सावन सोमवार के दिन भक्तों की भीड़ लग रही है। श्रद्धालु शिवजी को बेल पत्र व पुष्प अर्पित करने आते हैं। मंदिर में हर दिन शिवजी की आरती की जाती है।
यह मंदिर का इतिहास
वर्ष 1981 में सोमवारा (पीरगेट) चौराहे के पास चबूतरे पर आश्विन माह की नवरात्र पर जयपुर से लाकर माता की मूर्ति स्थापित की गई थी। छठवीं तिथि के दिन क्षेत्र में मंदिर को लेकर विरोध हो गया। इसके चलते कर्फ्यू लग गया। करीब एक माह बाद सरकार झुकी और मंदिर स्थापना की अनुमति मिली। इस वजह से सोमवारा स्थित देवी मंदिर कर्फ्यू वाली माता के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है।
यह है मंदिर की विशेषता
शहर कई दिनों तक कर्फ्यू के साए में रहा था। इसके बाद यहां धूमधाम से चौक पर मां भवानी की स्थापना हुई थी। इमामी गेट से मोती मस्जिद की तरफ जाने मुख्य मार्ग पर बने इस मंदिर के प्रति शहर व आसपास के लोगों में अगाध श्रद्धा है। यहां सुबह से ही भक्त माता के दर्शन के लिए जुटने लगते हैं। मंदिर का गर्भ गृह स्वर्ण मंडित है। माता का मुकुट भी सोने का है।
सावन सोमवार हो रहा अभिषेक
इनदिनों सावन महीने में जय भवानी मंदिर में विराजे शिवजी की सावन सोमवार पर अभिषेक किया जा रहा है। शाम के समय पुष्पों की श्रृंगार किया जाता है। सुबह छह बजे से श्रद्धालु शिवजी के दर्शन करने आने लगते हैं।
-रमेश कुमार सैनी, अध्यक्ष
पूरे महीने चलेगी विशेष पूजा
अधिक मास के चलते जय भवानी मंदिर में विराजे शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना पूरे माह चलेगी। आज पांचवें सोमवार को शिवजी का अभिषेक किया जाएगा। दिन श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने शिवजी के दरबार में आएंगे।
-रामबाबू, सेवक