Shriramotsav Bhopal: सुनो श्री राम कहानी की संगीतमय प्रस्तुति बिट्टन मार्केट के दशहरा मैदान पर होगी
Shriramotsav Bhopal: संपूर्ण रामायण को ग्राफिक्स और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। ...और पढ़ें
By Lalit KatariyaEdited By: Lalit Katariya
Publish Date: Wed, 17 Jan 2024 10:22:58 AM (IST)Updated Date: Wed, 17 Jan 2024 10:22:57 AM (IST)

Shriramotsav Bhopal: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। रामायण सीरियल के राम अरुण गोविल के मुखारविंद से ''''सुनो श्री राम कहानी'''' का संगीतमय आयोजन 24 जनवरी को बिट्टन मार्केट, दशहरा मैदान पर शाम 5:00 से रखा गया है। संपूर्ण रामायण को ग्राफिक्स और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
सुनो श्री राम कहानी के माध्यम से श्री राम के जीवन को प्रेरणा और आदर्श के साथ मानव कल्याण का मार्ग कैसे प्रशस्त करेंगे इस पर प्रकाश डालेंगे गोविल। श्री राम कथा आज की युग के बच्चों, युवाओं व परिवारों में हमारी संस्कृति और संस्कार के साथ धर्म के प्रति मन में नई ऊर्जा का संचार करेगा यह कार्यक्रम आज की युवा पीढ़ी में धर्म और आस्था और संस्कारों का बोध कराएगी।
राम पथ यात्रा निकलेगी
24 जनवरी दोपहर 3:30 बजे रामपथ यात्रा 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक निकाली जाएगी।सर्व समाज द्वारा यात्रा में अरुण गोविल जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले 1100 अंकों द्वारा शंखनाद किया जावेगा शंख ध्वनि से भगवान राम से प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए राम भक्त प्रार्थना करेंगे। आयोजन समिति ने सभी से अपील की है कि लोक कल्याण के लिए भगवान राम से प्रार्थना करें। साथ ही राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 5000 दीप प्रज्जवलित करेंगे।