नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। फार्म हाउस पार्टियों की आड़ में चल रहे देह व्यापार मामले में भोपाल पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं एक महिला आरोपित अब भी फरार है। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच के लिए रिया के फ्लैट के आसपास और खजूरीकलां स्थित फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
बता दे कि फार्म हाउस संचालक भी जांच के घेरे में आएंगे। पुलिस जल्द ही उनसे पूछताछ करेगी और संदिग्ध भूमिका पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में अब तक मुख्य आरोपिता रिया, उसका प्रेमी नवेद, अनस, हनीफ, मुकेश लालंचदानी और उसके दोस्त फोटोग्राफर कपिल हिरवानी को जेल भेज दिया है।
मामले की जांच कर रहीं बजरिया थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि मुकेश लालचंदानी और उनके दोस्त कपिल हिरवानी व एक अन्य युवती ने फार्म हाउस के पास एक ढाबे पर काम करने वाले के जरिए संचालक से संपर्क किया था।
बताया गया कि मुकेश ने पारिवारिक समारोह के लिए एक रात को फार्म हाउस बुक किया था। लेकिन रिया के साथ वहां कई युवतियों और दोस्तों को बुला लिया। वहां रिया और मुकेश व उसके साथियों ने नाबालिग को नशा करवाया और उसकी बेहोश अवस्था का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया।
इसे भी पढ़ें... MP News: फर्जी टीआई ने सरपंचों को लगाए फोन, एक ने गंवाए 55 हजार रुपये, ऐसे हुआ पर्दाफाश