
डिजिटल डेस्क। मध्य प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में मंगलवार से मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान (SIR drive begins in MP) शुरू हो गया है। बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) अब घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे। यह अभियान मतदाता सूची को अद्यतन करने और त्रुटियों को सुधारने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
प्रत्येक मतदाता को दो प्रतियों में फार्म मिलेगा - एक बीएलओ के पास जमा करनी होगी और दूसरी पर प्राप्ति रसीद दी जाएगी। फार्म में जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी बुनियादी जानकारी भरनी होगी। जिनके पास पहले से वोटर कार्ड है, उन्हें EPIC नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी होगी।
भारत निर्वाचन आयोग ने इस अभियान के दौरान विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को अस्थायी रूप से “फ्रिज” कर दिया है। अभियान की तैयारी 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चली। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य होगा। 9 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जिस पर 8 जनवरी तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। 31 जनवरी तक सभी दावों का निस्तारण करने के बाद 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें... Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी लोकल ट्रेन, 6 लोगों की मौत, घायलों का रेस्क्यू जारी