
नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले परीक्षार्थियों की मदद के लिए अपनी हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी है। इसके लिए नंबर 18002334363 जारी किया गया है। यहां सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक फोन कर परीक्षा संबंधी मदद मांगी जा सकती है। परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की मदद के लिए 18 काउंसलर नियुक्त कर दिए गए हैं।
इस हेल्पलाइन पर फोन करने वाले अधिकतर विद्यार्थियों को फेल होने का डर सता रहा है। कांउसलर का कहना है कि अभी तक हेल्पलाइन पर विद्यार्थियों की विषय संबंधी समस्याएं ज्यादा आ रही हैं। हेल्पलाइन में विद्यार्थी पूछ रहे हैं कि कहीं पेपर तो नहीं बिगड़ जाएगा या फिर जो पढ़ रहे है, परीक्षा में उससे अलग हटकर प्रश्न तो नहीं आएंगे।
10 विद्यार्थियों ने पूछा है कि कहीं फेल तो नहीं हो जाएंगे। मन में ऐसे विचार आ रहे है, तो इसके लिए क्या किया जाए। विद्यार्थियों को सलाह दी जा रही है कि वह पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर केंद्रित करें। परिवार सदस्यों व दोस्तों के साथ खेलों में भागीदारी करें। इससे वे तनाव मुक्त रहेंगे।
अभिभावक भी फोन कर रहे हैं कि बच्चों की तैयारियां कैसे करवाएं। उन्हें सलाह दी जा रही है कि वे बच्चों पर कोई दबाव न बनाएं।उन्हें घरों में खुश होकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें। इससे वह तनावमुक्त रहकर ही अच्छी पढ़ाई कर सकेंगे।
बता दें कि प्रदेश10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू हो रही हैं। मंडल ने हेल्पलाइन को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे विद्यार्थियों की समस्याओं का संतोषजनक समाधान किया जाए। हेल्पलाइन में करीब हर दिन 300 से 400 काल आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हिंदू नाम बताकर होटल में ठहरा मेहताब, चंडीगढ़ से दो युवतियों के साथ पहुंचा था उज्जैन, पुलिस ने होटल किया सील
माशिमं और लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआई) ने संयुक्त रूप से बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए जो माडयूल तैयार किए गए है। इसमें वही विषय वस्तु समाहित की गई, जो शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को कक्षाओं में पढ़ाई गई है। इनमें प्रश्नों के साथ उत्तर दिए गए हैं। जिसे विद्यार्थी सहज और सरल तरीके से हल कर सकते हैं। यह रिवीजन के लिए फायदेमंद होगा।
अब बोर्ड परीक्षा में करीब डेढ़ माह का समय शेष है। इस कारण एक-एक विद्यार्थी की समस्याओं का समाधान काउंसलर कर रहे हैं। विषय विशेषज्ञ भी नियुक्त किए गए हैं। अभी करीब 300 से 400 काल आ रहे हैं।
-निशि शर्मा, प्रभारी, माशिमं हेल्पलाइन