नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पत्नी से छेड़छाड़ की शंका में अशोका गार्डन क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त से जमकर मारपीट की और पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। इस हमले में युवक का सिर फट गया और वह बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उसे अशोका गार्डन क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रयास का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
एएसआइ संजय ओझा के अनुसार 32 वर्षीय अजीत शर्मा सेमराकलां में रहकर पुताई का काम करता है। उसी क्षेत्र में पहले किराये से रहने वाले राजाराम नामक युवक से उसकी दोस्ती थी। कुछ समय पहले राजाराम अशोका गार्डन क्षेत्र की ही गुप्ता कॉलोनी में रहने लगा था। वे लंबे समय से समूह लोन के जरिए भी जुड़े थे। जिसके चलते अक्सर एक-दूसरे के घर आना-जाना होता था।
ये भी पढ़ें- MP Teacher Bharti 2025: प्राथमिक शिक्षकों की 13,089 पदों पर होगी भर्ती, 18 जुलाई से 1 अगस्त तक होंगे आवेदन
गुरूवार को भी अजीत शर्मा समूह लोन के काम से राजाराम के घर गया था। इस दौरान राजाराम की पत्नी घर में मौजूद थी। कुछ देर बाद राजाराम घर लौटा तो उसे शंका हुई कि अजीत ने पत्नी से छेड़छाड़ की है। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
राजाराम ने अजीत को घर से निकाल दिया और सड़क पर उससे मारपीट शुरू कर दी। अजीत सड़क पर ही गिर गया तो राजाराम ने एक नुकीले पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे सिर से खून की धारा बहने लगी। आरोपित ने पत्थर से सिर कुचलने की बात पूछताछ में बताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।