नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। रेलवे देश के अलग-अलग जगहों पर स्टेशन को पुर्नविकास व अन्य कार्य कर रहा है। इसके कारण दिल्ली, मुंबई और बिहार जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त व परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं। वहीं त्योहार की सीजन भी शुरू हो रहा है।
इस वर्ष दिवाली एक नवंबर को है। छठ पूजा भी 7-8 नवंबर को है। दोनों पर्व में अभी लगभग दो महीने बाकी है। लेकिन इससे पहले ही ट्रेनों में सीट लगभग फुल हो गई हैं। मुंबई, पुणे, गोरखपुर, दिल्ली सहित अन्य शहरों से दिवाली पर भोपाल से आने और जाने के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।
साथ ही कई ट्रेनों के निरस्त होने कारण उस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में दबाव भी बढ़ा है। ऐसे में कुछ ट्रेनों की वेटिंग 80 से ऊपर पहुंच गई है तो यूपी, बिहार की कुछ ट्रेनों में नो वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है।
दीपावली पर ट्रेनों की स्थित
ट्रेन - शयनयान श्रेणी - थर्ड एसी
22538 कुशीनगर एक्सप्रेस - रिग्रेट - रिग्रेट
12534 पुष्पक एक्सप्रेस - 82 वेटिंग - 41 वेटिंग
15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस - रिग्रेट - 25 वेटिंग
20103 एलटीटी गाेरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस - रिग्रेट - 30 वेटिंग
12723 तेलंगाना एक्सप्रेस - 10 वेटिंग - 5 वेटिंग
19483 अहमदबाद-बरौनी एक्सप्रेस - रिग्रेट - रिग्रेट
19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस - 32 वेटिंग - 23 वेटिंग
12780 गोवा एक्सप्रेस - 7 वेटिंग - 5 वेटिंग
11704 इंदौर रीवा एक्सप्रेस - 42 वेटिंग - 5 वेटिंग