New Train Table 2025: एक जनवरी से बदल जाएगा ट्रेनों का समय, भोपाल में एक्स्ट्रा 5 मिनट रुकेंगी 8 गाड़ियां
मदन महल स्टेशन पर ओएचई ब्रेकडाउन के कारण रेल यातायात बाधित हुआ। प्रभावित ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। भोपाल मंडल में आठ ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है। इस निर्णय से यात्रियों को सुविधा और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।
Publish Date: Tue, 31 Dec 2024 05:41:54 PM (IST)
Updated Date: Tue, 31 Dec 2024 05:41:54 PM (IST)
यात्रियों को सुविधा और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।HighLights
- मदन महल ओएचई ब्रेकडाउन से यातायात प्रभावित।
- भोपाल मंडल में 8 ट्रेनों का ठहराव 5 मिनट तक बढ़ा।
- 1 जनवरी 2025 से रेलवे यात्रियों को मिलेगी सुविधा ।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। जबलपुर मंडल के मदन महल स्टेशन पर ओएचई (ऑल ओवर हेड इलेक्ट्रिक) ब्रेकडाउन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस ब्रेकडाउन के कारण अप और डाउन दोनों रेल लाइनों पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है। इसके कारण कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेन रहेगी प्रभावित
ट्रेन 22146 रीवा-भोपाल ट्रेन : यह ट्रेन कटनी से वाया कटनी-सागर-बीना होकर चलाई जाएगी।
ट्रेन 11046 धनबाद- श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस : यह ट्रेन कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलायी जाएगी।
ट्रेन 01154 दानापुर-मनमाड एक्सप्रेस स्पेशल : यह ट्रेन भी कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलायी जाएगी।
भोपाल मंडल में आठ ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि, आज से लागू
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। यह निर्णय एक जनवरी 2025 से लागू होगा। जिसके तहत मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया जाएगा।
भोपाल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने और स्टेशनों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। अब यात्री आराम से ट्रेन में चढ़ सकेंगे और उतर सकेंगे।
इन ट्रेनों में पांच मिनट का ठहराव बढ़ाया गया
- ट्रेन 12627 (बैंगलोर-नई दिल्ली एक्सप्रेस) का भोपाल स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- ट्रेन 14319 (इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस) का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- ट्रेन 14320 (बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस) का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- ट्रेन 22468 (गांधी नगर कैपिटल – वाराणसी एक्सप्रेस) का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- ट्रेन 22830 (शालीमार-भुज एक्सप्रेस) का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- ट्रेन 19306 (कामाख्या-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस) का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- ट्रेन 12181 (जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस) का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- ट्रेन 12182 (अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस) का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।