.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कोलार स्थित कजलीखेड़ा में एक महिला ने घर के सामने से निकल रहे ट्रैक्टर का रास्ता रोक लिया और दूसरी गली से ट्रैक्टर ले जाने को कहा, वहीं जब ट्रैक्टर सवार महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उस महिला ने उनकी पिटाई कर दी। साथ ही अपने परिचित पुलिसकर्मी को फोन कर बुलाया और उन पर ही कार्रवाई का दबाव बनाने लगी।
महिला की गुंडागर्दी से परेशान पीड़ित पक्ष गांव के अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर पर थाने पहुंचा और प्रदर्शन करते हुए महिला के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने कहा कि पुलिसकर्मी अखिलेश शर्मा महिला को संरक्षण दिए है, जिसके चलते उसने ग्रामीणों का घर के सामने से गुजरना दूभर कर दिया है। पीड़ित महिला छोटी बाई बंजारा की शिकायत पर कजलीखेड़ा चौकी में एनसीआर की कार्रवाई की गई है।
एसआइ संतोष सिंह के अनुसार कमला कीर नामक महिला कजलीखेड़ा में रहती है। उसी गांव में रहने वाली छोटी बाई बंजारा और उसके स्वजनों का आरोप है कि महिला घर के सामने ट्रैक्टर समेत अन्य वाहनों का रास्ता रोक लेती है और पीछे वाली गली से गुजरने को कहती है। उनका आरोप है कि आरक्षक अखिलेश महिला को संरक्षण देता है। रविवार को सुबह करीब 12 बजे भी ट्रैक्टर निकलने को लेकर विवाद हुआ था। छोटी बाई बंजारा की शिकायत पर एनसीआर की कार्रवाई की गई है।
इसे भी पढ़ें... पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण, रोने पर पिटाई फिर झाड़ियों में अश्लीलता, रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार