
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल मंडल पर अक्टूबर में नियमित टिकट चेकिंग की गई। टिकट जांच के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता एवं एसीएम नवल अग्रवाल ने बताया कि टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 21,833 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना 1,30,58,445 रुपये वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 20,396 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित 98,36,625 रुपये वसूल किया गया।

इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 315 मामले पकड़े गए, जिनसे 62,630 रुपये वसूला गया। इस प्रकार 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक की गई टिकट जांच के दौरान कुल 42,544 मामले से रेलवे ने 2,29,57,700 रुपये वसूला किया।
भोपाल। भोपाल रेल मंडल यात्रियों की शिकायतों को निराकरण तो कर रहा है, लेकिन शिकायतें कम नहीं हो रही है। हर महीने रेलवे को ज्यादा शिकायत आ रही हैं। इस शिकायतों के समाधान के लिए रेलवे ने वार रूप तैयार किया है, जहां से 47 मिनट में शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है।
भोपाल रेल मंडल के 17 जून से 31 अक्टूबर तक वार रूम में कुल 15338 शिकायतें आयी हैं। हालांकि रेलवे का दावा है कि सभी शिकायतों को समाधान किया गया है, लेकिन कई यात्रियों को इसकी सुविधाएं नहीं मिली है। अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक भोपाल रेल मंडल रेल मदद पोर्टल पर कुल 41911 शिकायतें आयी थी।
वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली छह महीने में अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 तक भोपाल रेल मंडल को 22,660 शिकायतें मिली। वार रूप में विभिन्न विभागों जैसे वाणिज्य, विद्युत, सीएंडडब्ल्यू, मेडिकल, रेल सुरक्षा बल इत्यादि वार रूप में 24 घंटे यात्री सेवा में कार्यरत हैं।
भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर रेलवे से समन्वय कर रेलवे स्टेशन के आसपास पसरी गंदगी को भी हटाया जाएगा। दरअसल रविवार को निगमायुक्त हरेंद्र नारायन जब बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के पास सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करते हुए पहुंचे। तो उन्होंने स्टेशन के आसपास गंदगी देखी।
यह देखकर निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। हालांकि कुछ ऐसा ही हाल करोंद मंडी का था, जहां कचरा फैला हुआ था। तब भी निगमायुक्त ने व्यापारियों से समन्वय कर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।