कोलार सुसाइड केस में सनसनीखेज मोड़, 4 महीने बाद आई रिपोर्ट ने खोला राज, खुदकुशी से पहले छात्रा से हुआ था दुष्कर्म
Bhopal Crime: कोलार थाना क्षेत्र में बीते अगस्त माह में हुई एक स्कूली छात्रा की आत्महत्या के मामले में नए खुलासा हुआ है। घटना के करीब साढ़े चार महीने ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 10 Jan 2026 10:03:08 PM (IST)Updated Date: Sat, 10 Jan 2026 10:03:08 PM (IST)
खुदकुशी से पहले छात्रा से हुआ था दुष्कर्म (सांकेतिक तस्वीर)नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में बीते अगस्त माह में हुई एक स्कूली छात्रा की आत्महत्या के मामले में नए खुलासा हुआ है। घटना के करीब साढ़े चार महीने बाद आई फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट ने पुलिस जांच की दिशा बदल दी है। रिपोर्ट में मृतका के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है, जिससे यह आशंका गहरा गई है कि इसी प्रताड़ना और लोक-लाज के डर से छात्रा ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया था।
पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय मृतका अपनी मां और भाई के साथ कोलार इलाके में रहती थी और कक्षा 10वीं की छात्रा थी। 17 अगस्त को जब उसकी मां और भाई काम पर गए थे, तब छात्रा घर में अकेली थी। शाम करीब 7 बजे जब स्वजन घर लौटे तो किशोरी फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। उस समय मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था, जिसके चलते पुलिस इसे सामान्य आत्महत्या मानकर जांच कर रही थी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था
शव के पोस्टमार्टम के बाद स्लाइड को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया था। हाल ही में आई रिपोर्ट में छात्रा के गुप्तांगों में मानव शुक्राणु पाए गए हैं, दुष्कर्म की ओर स्पष्ट इशारा करते हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर कोलार पुलिस ने अब अज्ञात आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- कुत्ते के नाम के विकल्प में 'राम' लिखने पर बवाल, प्रिंसिपल और शिक्षिका निलंबित, हिंदू संगठनों ने की FIR की मांग
कोलार थाने के एसआई जितेंद्र केवट ने बताया कि अब नए सिरे से तफ्तीश शुरू की गई है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि घटना वाले दिन छात्रा के घर कौन आया था या वह कहीं बाहर गई थी। इसके लिए पुलिस छात्रा के मोबाइल की काल डिटेल और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।