दसवीं में हुई फेल, तो घर से भागी दो छात्राएं, रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ा
MP News: स्वजन नहीं होने पर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह पुराना शिव मंदिर एवं सेंट पाल स्कूल के पीछे मराठी मंडल आनंद नगर भोपाल निवासी हैं। फेल होने पर वे तनाव में थीं। इसके बाद वे घर छोड़कर आ गईं। जवानों ने दोनों के स्वजन को उज्जैन स्टेशन पर होने की सूचना दी। स्वजन ने बताया कि वह 31 जुलाई को घर से बिना बताए चली गई।
Publish Date: Sun, 03 Aug 2025 10:33:39 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Aug 2025 10:33:39 PM (IST)
फेल होने पर घर से भागी दो छात्राएं। नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। भोपाल के एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं दसवीं कक्षा में फेल होने के बाद डिप्रेशन में पहुंच गई थीं। दोनों छात्राएं घर से भागकर उज्जैन आ गईं। स्टेशन पर घूमते देख आरपीएफ जवानों ने पूछताछ की। इसके बाद दोनों के स्वजन को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।
रेलवे स्टेशन पर छात्राओं को पकड़ा
आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार रात एसआइ यशपाल सिंह, एएसआइ अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल हरेंद्र कुमार, शिवांगनी एवं सुरेखा गश्त कर रहे थे। रेलवे स्टेशन पर दो किशोरियों को घूमते हुए देखा। उनके साथ स्वजन नहीं होने पर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह पुराना शिव मंदिर एवं सेंट पाल स्कूल के पीछे मराठी मंडल आनंद नगर भोपाल निवासी हैं।
फेल होने से तनाव में थी छात्राएं
फेल होने पर वे तनाव में थीं। इसके बाद वे घर छोड़कर आ गईं। जवानों ने दोनों के स्वजन को उज्जैन स्टेशन पर होने की सूचना दी। स्वजन ने बताया कि वह 31 जुलाई को दोपहर तीन बजे घर से बिना बताए चली गई थीं। थाना पिपलानी भोपाल में अपहरण का केस दर्ज है। रविवार को दोनों बालिकाओं के स्वजन और भोपाल पुलिस उज्जैन पहुंची। दोनों को उनके स्वजन को सौंप दिया गया।