MP: नर्मदापुरम रोड पर तेज रफ्तार बस के दो पहिये निकले, बड़ा हादसा टला
नर्मदापुरम रोड पर सोमवार तड़के यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। तेज रफ्तार से दौड़ती हुई बस के दो पहिए अचानक निकल गए। घटना के समय बस में कई सवारियां मौजूद थीं। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई।
Publish Date: Mon, 17 Nov 2025 11:42:10 PM (IST)
Updated Date: Mon, 17 Nov 2025 11:42:10 PM (IST)
नर्मदापुरम रोड पर बड़ा हादसा टला नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। नर्मदापुरम रोड पर सोमवार तड़के यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। तेज रफ्तार से दौड़ती हुई बस के दो पहिए अचानक निकल गए। घटना के समय बस में कई सवारियां मौजूद थीं। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई।
बस इंदौर से बालाघाट जा रही थी
वर्मा ट्रैवल्स की बस इंदौर से बालाघाट के लिए भोपाल से होते हुए जा रही थी। सुबह करीब 4:30 बजे नर्मदापुरम रोड पर सागर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के पास अचानक बस के पिछले दो पहिये निकल जाने के बाद बस बीच रोड पर ही खड़ी रह गई। इसे हटाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी।