
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल के हवाई यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है किअब देश के विभिन्न शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ने जा रही है। 26 अक्टूबर से लागू हो रहे नए विंटर शेड्यूल में भोपाल से 22 जोड़ी उड़ानें यानि कुल 44 उड़ानें हो जाएंगी। लंबे समय बाद गोवा उड़ान शेड्यूल में शामिल कर दी गई है।
एक समय भोपाल से केवल दिल्ली एवं मुंबई के लिए ही उड़ानें संचालित होती थीं। अब यह बीते दिनों की बात हो गई है। अब बेंगलुरू, पुणे, हैदराबाद एवं रायपुर जैसे बड़े शहरों के साथ ही दतिया एवं रीवा जैसे इंटर स्टेट रूट पर भी उड़ानें संचालित हो रही हैं। युवाओं को लंबे समय से डायरेक्ट गोवा उड़ान का इंतजार था।
26 अक्टूबर से यह इंतजार पूरा हो जाएगा। दिल्ली तक कनेक्टिविटी बढ़ने से यात्रियों को कम किराये में सीट मिल सकेगी। नए शेड्यूल में दिल्ली तक उड़ानों की संख्या सबसे अधिक है।
इस रूट पर अब एक साप्ताहिक एवं छह दैनिक उड़ानें हो जाएंगी। नए शेड्यूल में फ्लायबिग की रीवा एवं दतिया उड़ान भी शािमल है। रीजनल कनेक्टिविटी अभियान के तहत इन उड़ानों का संचालन होगा।
एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विंटर सीजन में ही बेंगलुरू उड़ान के साथ भोपाल में दस्तक देने का निर्णय लिया है। कंपनी ने जनवरी 2026 से पहली उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। दूसरे चरण में कंपनी पुणे, दिल्ली एवं मुंबई की उड़ानें भी प्रारंभ कर सकती है।
नया शेड्यूल पहले से सुविधाजनक
नया विंटर शेड्यूल पहले से सुविधाजनक है। कुल 44 उड़ानों का संचालन होगा। पहले से संचालित उड़ानों के समय में कुछ बदलाव किया गया है। नए साल में नवीं मुंबई एवं नोएडा तक भी उड़ान मिल सकेगी।
- रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर